लम्पी से बचाव के लिए 22.58 लाख से ज्यादा गायों को लगाए टीके: लालजीत सिंह भुल्लर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2023, 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़। लम्पी से बचाव के लिए चलाई जा रही मेगा टीकाकरण मुहिम को निर्धारित समय-सीमा से करीब एक महीने पहले मुकम्मल कर लिया जाएगा। पशुपालन विभाग ने अब तक राज्य में 25 लाख से ज्यादा गायों का टीकाकरण करने का 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है।
पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 15 फ़रवरी, 2023 को विभाग की 773 समर्पित वैटरनरी टीमों के साथ लम्पी के विरुद्ध मेगा टीकाकरण मुहिम जंगी स्तर पर शुरू की गई थी। इसे 30 अप्रैल, 2023 की निश्चित समय-सीमा से पहले मुकम्मल करने के लिए पूरा ज़ोर लगाया जा रहा है।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि अब तक 22,58,300 से अधिक गायों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो 90 प्रतिशत बनता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इस मेगा टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत राज्य की सभी 25 लाख गायों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निश्चित किया था। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और मुलाजिमों के अथक यत्नों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग में आए नए वैटरनरी अफ़सरों और वैटरनरी इंस्पेक्टरों के कारण विभाग 30 अप्रैल के निर्धारित समय से पहले टीकाकरण मुहिम को पूरा करने के योग्य बनने जा रहा है।
इस दौरान पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने बताया विभाग द्वारा रोज़ाना 40,000 टीके लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया था और अब तक 9 ज़िलों बरनाला, फ़रीदकोट, फ़तेहगढ़ साहिब, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, शहीद भगत सिंह नगर, पटियाला, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर और संगरूर में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। चार ज़िलों ने 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया है जबकि बाकी ज़िलों में करीब 80 प्रतिशत टीकाकरण मुकम्मल कर लिया गया है। विकास प्रताप ने टीकाकरण मुहिम पर संतोष जताते हुए कहाकि बाकी सभी ज़िले अप्रैल महीने के दौरान टीकाकरण का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे