डिजीलॉकर और एम परिवहन एप से डाउनलोड लाइसेंस और आरसी को माना जाएः भगवंत मान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2023, 08:39 AM (IST)

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ( आर सी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के कारण लोगों को हो रही अनावश्यक परेशानी से बचाने के निर्देश दिए हैं।
यहाँ एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाकि ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए स्मार्ट चिप बनने में कमी के कारण आम लोगों को काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं। राज्य सरकार की तरफ से इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे लोगों को किसी भी किस्म की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। परिवहन विभाग को हिदायत दी है कि ज़रूरी संशोधन करके सारी प्रक्रिया को सुचारू और दुरुसत किया जाए। जिससे जल्दी से जल्दी ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की छपाई को यकीनी बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहाकि इससे पहले स्थिति और बिगड़े उन लोगों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाए, जिन्होंने इससे पहले सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने अधिकारियों को मामले की समयबद्ध ढंग से जांच करके रिपोर्ट सौंपने को भी कहा। ताकि दोषियों के खि़लाफ़ कार्यवाही की जा सके। मान ने कहा कि यह समझने की ज़रूरत है कि नये ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने में देरी देश से बाहर से मंगवाई गई चिपों की कमी के कारण हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहाकि स्थिति का पूर्व अनुमान लगाया जा सकता था और इसका व्यावहारिक समाधान पहले ही किया जा सकता था। सभी प्रवानित लाइसेंस और आर सी ‘सारथी और वाहन पोर्टल’ पर उपलब्ध हैं। उनको डिजीलॉकर या किसी भी डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है और प्रिंट भी लिया जा सकता है। डिजीलॉकर या एम.परिवहन एप से डाउनलोड किए आर सी/डीएल को पुलिस की तरफ से प्रामाणिक दस्तावेज़ माना जाए। ऑनलाइन दस्तावेज़ दिखाने वाले यात्रियों का चालान नहीं किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे