बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष…क्या राजेंद्र राठौड़ ही होंगे नेता प्रतिपक्ष?

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अप्रैल 2023, 4:23 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी विधायकों से नेता प्रतिपक्ष को लेकर राय पूछी जाएगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा होगी। चर्चा इस बात की है कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया जाएगा। इसकी वजह यह है कि गत रात बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तरह की सूचना डाली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसको हटा दिया गया।


जयपुर पार्टी मुख्यालय पर रविवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद ढाई बजे विधायक दल की और शाम को साढ़े चार बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी। सोमवार को महिला मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग होगा।

दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल ने सेवा भारती भवन में हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा की थी। राजस्थान में होने वाले संगठनात्मक बदलाव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दो दिन में नया नेता प्रतिपक्ष बनने का दावा किया।


राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह रविवार को ही बेंगलुरु से जयपुर आएंगे। सुबह 10 बजे बीजेपी कार्यालय आएंगे। इसी तरह बीजेपी की सहप्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर शनिवार शाम को छत्रपति संभाजीनगर से प्रस्थान कर जयपुर आएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे