1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अप्रैल 2023, 2:47 PM (IST)

1. देश में 6 डिजिट वाले HUID नंबर के बिना सोने के आभूषण नहीं बेचे जा सकेंगे. फिलहाल करीब 16,000 ज्वैलर्स को अपना पुराना स्टॉक 30 जून तक बेचने की अनुमति मिली है.

2. सरकार ने NPS के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य कर दिए हैं.

3. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आज से अधिकतम निवेश की लिमिट 15 लाख से बढ़कर 30 लाख रुपये कर दी गई है।

4. सीनियर सिटीजन के लिए मंथली सेविंग स्कीम की निवेश लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है. सिंगल अकाउंट के लिए ये 4.5 लाख रुपये से बढ़कर 9 लाख, जबकि जॉइंट अकाउंट के लिए 7.5 लाख की जगह 15 लाख रुपये हो गई है।

5. आज से डेट म्यूचुअल फंड पर LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा. वहीं, शार्ट टर्म गेन में 35% से कम इक्विटी मार्केट में निवेश करने पर भी टैक्स लगाया जाएगा.
6.आज से गाड़ी खरीदना महंगा हो जायेगा. मारुति से लेकर होंडा, हुंडई और टाटा समेत कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

7. बिना पैन के PF निकालने पर अब कम टैक्स लगेगा.

8. आज से महिलाओं की सेविंग के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम शुरू हो गई है.

9. पेनकिलर्स, एंटी-इन्फेक्टिव्स, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी हो जाएंगी.
10.आज से शराब और सिगरेट भी महंगे हो जायेंगे. इससे शराब के शौकीनों को झटका लगेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

11. नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के बावजूद लोग पुरानी या नई टैक्स रिजीम में अपनी मर्जी से स्विच कर सकते हैं.

12. न्यू टैक्स सिस्टम में बदलाव स्टैंडर्ड डिडक्शन के फायदे का जुड़ना है. वहीं इनकम टैक्स की स्लैब में भी बदलाव हुआ है.


13. स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज बढ़ जायेंगे।

14. HDFC Bank ने पर्सनल लोन की फीस स्ट्रक्चर को रिवाइज किया है. हालांकि ये 24 अप्रैल से लागू होंगे.

15. बजट में सोने और इमिटेशन ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20% से बढ़कर 25%, चांदी पर 7.5% से 15% करने का ऐलान किया था जो आज से लागू हो रहा है.

16. कई जगह टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो की गई है। एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना महंगा हो जायेगा.

17. UPI ट्रांसक्शन पर लग सकता है चार्ज. हालांकि ये नियम अभी मर्चेंट पेमेंट पर लागू है.

18. नई टैक्स व्यवस्था के तहत सरकार ने लोअर सरचार्ज रेट को कम कर दिया है. अब ये 37% के बजाय 25% लगाया जाएगा.

19. ऑनलाइन गेमिंग पर TDS लगेगा. मतलब अगर आपने ऑनलाइन गेमिंग से 10 हजार से ज्यादा की कमाई की है तो आपको उसपर 30 परसेंट TDS देना होगा.

20. नॉन-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए लीव एनकैशमेंट छूट की लिमिट बढ़ाई गई. पहले टैक्स छूट की मैक्सिमम राशि 3 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है.
21.रोडवेज में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट
22.बिजली के बिलों में 100 यूनिट फ्री मिलेंगे, कई लोगों का बिल हो जाएगा फ्री
23.राजस्थान में आज से रबी सीजन के फसलों को बेचने के द्वार खुल जाएंगे. हालांकि, मार्च महीने में ही गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

24.चिरंजीवी योजना में आज से 25 लाख तक का इलाज करवाया जा सकेगा।
केंद्र स्तर पर ये नियम बदलेंगे