समाज को बांटने के कुचक्र से सावधान रहने की आवश्यकता : गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मार्च 2023, 5:43 PM (IST)

पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर संघर्ष करना होगा : रंधावा

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुॅचाने की आवश्यकता : डोटासरा

-भरतपुर में कांग्रेेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित

भरतपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया है कि वे भाजपा द्वारा देश व समाज को बांटने का जो कुचक्र शुरू किया है उससे सावधान रहने की आवश्यकता है और इसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना होगा तभी देश अथवा प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ सकेगा।
गहलोत शुक्रवार को भरतपुर में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने आजादी की लडाई में आगे आकर कार्य किया और देश के लिये दो लोगों ने बलिदान भी दिया ऐसे परिवार पर भाजपा विभिन्न तरीकों से आक्रमण कर रही है यहां तक कि उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में जो स्वतंत्रता का अधिकार दिया उसे भी कमजोर किया जा रहा है , जो भी व्यक्ति अथवा संस्था केन्द्र सरकार के खिलाफ बोलती है उसी पर ईडी, सीबीआई अथवा अन्य संस्थाओं के माध्यम से डराया जाता है यहां तक कि कई पत्रकार अथवा साहित्यकारों को भी जेल भेजा जा चुका है लेकिन इसकी सूचना मीडिया अथवा अन्य किसी व्यक्ति को नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के संबंध में कहा कि केन्द्र विपक्ष की आलोचना को सुनने के लिये ही तैयार नहीं है जबकि लोकतंत्र में यह व्यवस्था है कि सरकार को विपक्ष की आलोचना से कुछ सीखना चाहिये जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अडानी से रिश्ते के बारे में पूछा तो उनकी लोकसभा में सुनी तक नहीं गई और यहां तक गुजरात में एक पुराने मामले में जेल की सजा सुनवाकर लोकसभा की सदस्यता से हटवा दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोडो यात्रा निकालकर प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया और बेरोजगारी व मंहगाई जैसे मुद्वों के बारे में बताया किन्तु भाजपा को उनकी यह यात्रा पच नहीं रही थी इसी कारण उनकी लोकसभा की सदस्या को समाप्त कराया । उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि उनके दमखम पर ही पूर्वी सम्भाग में कांग्रेस ने सर्वाधिक सीटें हांसिल की इसी वजह से इस क्षेत्र के विधायकों ने जो मांग रखी उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि वे सभी जाति व धर्मों के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं ताकि विकास को और अधिक गति मिल सके। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में गुर्जर समाज के लोगों पर लाठीचार्ज तक नहीं कराई किन्तु पिछली सरकार ने पुलिस की गोली से 72 गुर्जर समाज के लोग मारे गये थे। उन्होंने यह भी बताया कि गुर्जर समाज के युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने के लिये 5 प्रतिशत का आरक्षण लागू कराया जिसके परिणाम स्वरूप आज इस समाज के लोग उच्च सरकारी सेवाऐं प्राप्त कर रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि वे राजनीति में गरीब व पिछडे वर्ग के लोगों के कल्याण के लिये आये हैं और इन वर्गों के हितों को ध्यान मंे रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाऐं शुरू की हैं जब बद्रीनाथ त्रासदी हुई और इसमें राजस्थान के कई परिवारों की मौत हो गई तो उस दौरान उन्होंने प्रत्येक परिवार को व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी किन्तु उनके बाद आई भाजपा सरकार ने इस पर रोक लगा दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोनाकाल में अनाथ हुये बच्चों को नौकरी देने का प्रावधान भी बजट में कर दिया गया है तथा गायों में फैले लम्पी वायरस से जिन पशुपालकों की गायांे की मौत हुई है ऐसे परिवारों को 40 हजार रूपये की सहायता राशि दी जायेगी और बजट में दो गायों का बीमा करने का प्रावधान भी किया गया है जिसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने बाडमेर में लगाई जा रही रिफायनरी के संबंध में कहा कि भाजपा ने इसे पांच साल तक रोका रखा जिसके कारण इसकी लागत 40 हजार करोड से बढकर 70 हजार करोड रूपये हो गई इस महत्वाकांक्षी परियोजना को राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी। इसी प्रकार ईआरसीपी योजना को केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया लेकिन राज्य सरकार ने बजट में इस परियोजना के लिये 13 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया है उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिये भी विशेष गिरदावरी कराकर सहायता राशि उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राजस्थान आन बान व शान के लिये जाना जाता है और यहां के लोगों ने सदा सत्य का साथ दिया है। वर्तमान में भाजपा सरकार समाज को जाति व धर्म में बांटकर राजनीति कर रही है ऐसी पार्टी से हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने बताया कि देश की समस्याओं को उठाने वाले और बैंकों को लूटकर विदेश भाग जाने जैसे मामलों को सांसद के पटल पर रखने की राहुल गांधी ने आवाज उठाई तो उन्हें एक मामले में हुई सजा को आधार मानकर उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे एकजुट हों और भाजपा कुशासन के खिलाफ माहौल तैयार करें । उन्होंने बताया कि कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में विजयी बनाना है ऐसी स्थिति में आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा और वर्तमान कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचानी होगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में संभाग ने पार्टी को 18 सीटें दी जिसके परिणाम स्वरूप इस संभाग को मुख्यमंत्री ने मान स्वरूप सर्वाधिक बजट दिया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा कांग्रेस को कुचलने के लिये अनेक प्रकार के षडयंत्र कर रही है ऐसे षडयंत्रों से हमें सावधान रहना होगा ओर इनका जबाव भी मिलकर देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में 19 नये जिले बनाने की घोषणा कर विकास को और अधिक उॅचाईयों तक पहुॅचाने का प्रयास किया है । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया किवे एकजुट हों और भाजपा के कुचक्र का मुकाबला उन्हें ऐसा जबाव दें कि वे पुनः ऐसा प्रयास नहीं कर सकें।
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग को जिला बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक बताया । उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिये बजट में की गई घोषणाओं की भी सराहना की। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाने के लिये सभी कार्यकर्ता आगे आकर कार्य करें । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का जिले समस्त विभागीय अधिकारी समय पर क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करें।
कार्यकर्ता सम्मेलन में संभाग प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह , जिला प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना, विधायक अमर सिंह जाटव, लाखन मीणा, इंदिरा मीणा, भरोसी लाल जाटव, गिर्राज सिंह मलिंगा, खिलाडीराम वैरवा, रोहित बोहरा , पूर्व मंत्री नमोनारायण मीणा, पूर्व विधायक घनश्याम मेहर, दर्शन सिंह , नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, नगर निगम के उपमहापौर गिरीश चौधरी, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक चुन्नी कप्तान, लोकदल के जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे