जयपुर को मिला एक और महामंडलेश्वर, उज्जैन में हुआ आचार्य नर्मदा शंकर का पट्टाभिषेक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मार्च 2023, 5:22 PM (IST)

जयपुर। छोटीकाशी को शुक्रवार को एक और महामंडलेश्वर मिल गया। हरिद्वार के पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज, महंत रामरतन गिरी महाराज, महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी जी महाराज ने उज्जैन के श्री नाग चंद्रेश्वर सेवा धाम आश्रम में आचार्य नर्मदा शंकर का महामंडलेश्वर के लिए पट्टाभिषेक किया। इसके बाद चादर ओढ़ाकर और पुष्पवर्षा कर संतों ने आशीर्वाद दिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आश्रम से जुड़े राकेश बंसल ने बताया इस मौके पर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गुजरात जयपुर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, पुष्कर से सैंकड़ों भक्त पट्टाभिषेक में शामिल हुए। मूलत: पुष्कर के आचार्य नर्बदाशंकर कथाओं के माध्यम से धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।