खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मार्च 2023, 5:51 PM (IST)

इंदौर में रामनवमी पर एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरने से 13 की मौत, हवन करते वक्त 25 लोग 40 फीट नीचे गिरे, 17 लोगों को बचाया

इंदौर। जिले के मंदिर की बावड़ी गिरने से अब तक 13लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को बचाया गया है: इंदौर पुलिस अधिकारी। राहत बचाव कार्य जारी है। 17 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धंस गई और उसमें लोग नीचे गिर गए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड

जयपुर। राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस बलवीर सिंह इन दिनों चर्चा में है। उन पर कुछ लोगों ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने और दांत तोड़ने का आरोप लगाया है। कुछ युवकों ने वीडिया बनाकर वायरल किया तो मामला गरमा गया। आईपीएस बलवीर सिंह को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी। आंदोलन हुए। मामला गरमाया तो सीएम ने बयान दिया कि उन्होंने आईपीएस बलवीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

आप ने राजस्थान में भी शुरू किया पोस्टर अभियान, मोदी हटाओ, देश बचाओ के लगाए पोस्टर

राजस्थान में आप के कार्यकर्ता अब हर गली-मोहल्लों में मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाएंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर आंदोलन चलाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर विजेता 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस से की मुलाकात।

ललित मोदी बोले-राहुल गाँधी ब्रिटेन में केस करूंगा, मोदी सरनेम वाले बयान पर दिया बयान- 15 साल में एक भी पैसा लिया हो, साबित नहीं हुआ

रेयर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं 1 अप्रैल से सस्ती होंगी, सरकार ने हटाई इंपोर्ट ड्यूटी

नई दिल्ली। केंद्र ने दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए आयात की जाने वाली सभी दवाओं के साथ-साथ विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य पदार्थो पर बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी छूट दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इससे गंभीर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं की सुगम उपलब्धता में मदद मिलेगी।

सरकार ने कैंसर के विभिन्न रूपों के उपचार में इस्तेमाल होने वाले पेम्ब्रोलिजुमाब (कीट्रूडा) को भी बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दे दी है।

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान लगी आग।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में गुरुवार को रामनवमी समारोह के दौरान एक मंदिर में आग लग गई। यह घटना दुव्वा के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में हुई। मंदिर परिसर में उत्सव के लिए बनाया गया मंडप आग में जलकर खाक हो गया।

कल्याण उत्सव में भाग लेने के दौरान इस घटना से दहशत फैल गई और वह खुद को बचाने के लिए बाहर भागे।

आपराधिक धमकी मामलें में बॉम्बे हाईकोर्ट में सलमान खान के खिलाफ दायर याचिका खारिज

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति भारती डांगे ने गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ 2019 में आपराधिक धमकी का आरोप लगाने वाली एक पत्रकार की शिकायत पर कार्यवाही रद्द कर दी। अभिनेता ने अशोक पांडे की शिकायत के आधार पर एक सम्मन को चुनौती दी थी, इसमें दावा किया गया था कि जब अभिनेता सड़क पर साइकिल चला रहा था, तो उसने हाथापाई की और फोन छीन लिया।

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पहले डीएन नगर पुलिस स्टेशन से एक रिपोर्ट मांगी थी, जहां खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी

फिलीपींस में एक नौका में आग लगने से 28 लोगों की मौत, 230 को बचाया गया

मनीला। फिलीपींस में एक नौका में आग लगने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य को बचा लिया गया है। फिलीपीन कोस्ट गार्ड (पीसीजी) के अनुसार, एम/वी लेडी मैरी जॉय 3, एक यात्री और मालवाहक जहाज, जाम्बोआंगा शहर से जोलो की ओर जा रहा था, जब रात लगभग 10.40 बजे आग लग गई।

पीसीजी कमोडोर रेजार्ड मार्फे ने कहा कि नौका के विभिन्न हिस्सों में 18 झुलसे हुए शव मिले, जबकि अन्य 10 को पानी से बरामद किया गया।

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को और कर्ज देने के दिए संकेत

इस्लासम, । पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे अतिरिक्त ऋण के लिए सऊदी अरब से एक संकेत मिला है जो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ गतिरोध को तोड़ने में मदद कर सकता है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त राज्य मंत्री डॉ आयशा पाशा ने एक संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद, ऋण राशि की व्याख्या किए बिना कहा, "हमें सऊदी अरब से कुछ मिलने का संकेत मिला है।"

उन्होंने वित्त पर सीनेट की स्थायी समिति को यह भी सूचित किया कि एक दिन पहले मित्र देश से डिपॉजिट पर कुछ प्रगति हुई है, "हम जल्द ही आईएमएफ के साथ कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

ओबामा को पछाड़ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बने मस्क

नई दिल्ली। ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ते हुए ट्विटर के सीईओ एलन मस्क प्लेटफॉर्म पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं। पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने वाले अरबपति एलन मस्क के फॉलोअर्स की संख्या ओबामा के 133,042,819 की तुलना में अब 133,068,709 फॉलोअर्स हैं।

113 मिलियन से अधिक ट्विटर फॉलोअर्स के साथ जस्टिन बीबर और 108 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ कैटी पेरी जैसी शीर्ष हस्तियां क्रमश: तीसरे और चौथे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले स्थानों पर हैं।

'मैदान' का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय फुटबॉल के 'स्वर्ण युग' की कहानी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म 'मैदान' का टीजर गुरुवार को जारी किया गया। ट्रेलर 1952 के हेलसिंकी, फिनलैंड में आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के मोनोक्रोम शॉट्स के साथ शुरू होता है और फुटबॉल में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कहानी बताता है। 1952 से 1962 के दशक को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' माना जाता है।

यह फिल्म हैदराबाद के महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने अपने सबसे शानदार दिनों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं।

'पोन्नियन सेल्वन 2' : मणिरत्नन की ग्रैंड फिल्म का ट्रेलर रिलीज

ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। सिने इतिहास के ख्यातनाम निर्देशकों में शामिल मणिरत्नम की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म वहीं से शुरू होगी जहाँ पर इसका पहला भाग खत्म हुआ था। मणिरत्नम की यह पहली ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर में राजकुमारी नंदिनी यानी ऐश्वर्या तलवार चलाती नजर आ रही हैं। वह फिल्म के सीक्वल में चोल साम्राज्य को खत्म करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं।

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म पोन्नियन सेल्वन-2 में नंदिनी और मंदाकिनी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका है। फिल्म के पहले भाग में भी उन्होंने दोहरी भूमिका का निर्वाह किया था, लेकिन दर्शकों को यह बात क्लाइमैक्स के दृश्य में पता चलती है।

ऑनलाइन लीक हुई दसरा, निर्माताओं को लगा करोड़ों का चूना

साउथ सुपरस्टार नानी की पैन इंडिया फिल्म दसरा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से अभिनेता के साथ-साथ निर्माताओं को भी काफी उम्मीद हैं। दसरा नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म है और इस फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक को प्रशंसकों ने पसंद किया था। इतना ही नहीं, फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग भी धांसू रही, जिस वजह से सिनेमा जगत के एक्सपट्र्स ने भी दसरा की ओपनिंग को ब्लॉकबस्टर मान लिया था। लेकिन अब फिल्म निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। उन्हें करोड़ों का नुकसान होने की सम्भावना बन गई है। कारण यह है कि फिल्म दसरा प्रदर्शन दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई है।

2024 में बनेगी टाइगर बनाम पठान, काम शुरू

पठान को देखकर सलमान खान और शाहरुख खान के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सलमान उर्फ टाइगर ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। जिस क्षण खान ने फिल्म में प्रवेश किया वह एक ब्लॉकबस्टर शॉट था। कहने की आवश्यकता नहीं है, पठान में सलमान और शाहरुख का सीक्वेंस फिल्म के प्रमुख आकर्षण में से एक था।

अब टाईगर वर्सेज पठान बनने का समय आ गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाईआरएफ की अगली फिल्म में सलमान और शाहरुख एक साथ एक इंटेंस फेस-ऑफ के लिए आएंगे। फिल्म के 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने टाइगर बनाम पठान के बारे में जानकारी दी।