भविष्य निधि राशि से करोडों रुपये का गबन करने वाला वांछित कम्पनी मालिक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मार्च 2023, 4:58 PM (IST)

नोएडा। नोएडा पुलिस ने कर्मचारियों के भविष्य निधि फंड से करोड़ों रुपए का गबन करने वाले कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया है। मालिक ने अपने कर्मचारियों के करोड़ों रुपए भविष्य निधि फंड में न डालकर उनका गबन कर लिया था, जिसके खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी।

थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य निधि राशि से करोडों रुपये का गबन करने वाला वांछित अभियुक्त (कम्पनी मालिक) ऋषभ सिंघवी पुत्र स्व. रविन्द्र कुमार निवासी कम्पनी सी-4, हौजरी कम्पलेक्स, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के कम्पनी सी-4 हौजरी कम्पलेक्स के पास से गिरफ्तार किया है।

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कम्पनी इंटरनेशनल प्रिंट ओपेक लि., हौजरी काम्पलेक्स के कम्पनी मालिक ऋषभ सिंघवी ने कर्मचारियों के प्रोविएंट फंड के करोडों रुपए जमा ना करके गबन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिस पर कार्यवाही करते हए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे