कौमी एकता की मिसाल बनी उदयपुर की सेंट्रल जेल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 मार्च 2023, 7:48 PM (IST)

-कैदी एक साथ खोल रहे उपवास और रोजा

उदयपुर।
उदयपुर सेंट्रल जेल में बुधवार को कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली। नवरात्रि के चलते हिन्दू कैदी अपने उपवास तथा रमजान के चलते मुस्लिम कैदी अपना रोजा एक साथ खोल रहे हैं। जेल में दोनों धर्मों के कैदी एक साथ पूजा और इबादत करते हैं।
नवरात्र और रमजान के पवित्र माह में जिला कारागार में राम और रहीम भी आस्था से लबालब नजर आ रहे हैं। उदयपुर की सेंट्रल जेल में 310 बंदी ऐसे हैं, जो मां दुर्गा की कृपा पाने को नवरात्रि का उपवास रख रहे हैं। वहीं 115 मुस्लिम बंदी रमजान के रोजे रख रहे हैं। जेल प्रशासन रमजान और नवरात्र में जेल में उपवास.रोजा रखने वाले इन बंदियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार कहते हैं कि जेल में बंदी एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हुए एक साथ रोजा और उपवास रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे