राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रेल को

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 मार्च 2023, 6:49 PM (IST)

जयपुर,। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आगामी 16 व 17 अप्रेल को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। स्थापना दिवस के अवसर पर 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में प्रातः 8.30 बजे सेरिमोनियल परेड एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी एवं रेंज मुख्यालयों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समन्वय समिति गठित की गयी है। इस समिति में महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक आरपीए श्री राजीव शर्मा, महानिदेशक प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास राव एवं महानिदेशक सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम डॉ0 रविप्रकाश मेहरडा सहित अतिरिक्त महानिदेशकगण शामिल किये गये हैं।


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के लिए अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय सौरभ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अधिष्ठापन(इन्वेस्टीटूपर) समिति, अतिरिक्त महानिदेशक एससीआरबी सुनील दत्त की अध्यक्षता में प्रचार व आमंत्रण समिति, आरपीए निदेशक श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में परेड एवं ग्राउन्ड प्रिपरेशन समिति, अतिरिक्त महानिदेशक रेलवे श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में पब्लिक इन्टरेक्षन समिति एवं अतिरिक्त महानिदेशक पीएमडब्लु गोविन्द गुप्ता की अध्यक्षता में बड़ा खाना समिति गठित की गयी है।
राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में बच्चों की क्विज प्रतियोगिता के लिए अतिरिक्त महानिदेशक यातायात वीके सिंह की अध्यक्षता में तथा समारोह में बैंड व्यवस्था के लिए अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बटालियन विशाल बंसल की अध्यक्षता में समितियां गठित की गयी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे