खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 मार्च 2023, 5:54 PM (IST)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, कर्नाटक में कुल मतदाता 5.2 करोड़ हैं। उन्होंने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की कुल संख्या 12.15 लाख है।

9.17 लाख से अधिक पहली बार मतदाता चुनाव में भाग लेंगे। अग्रिम आवेदन सुविधा के तहत 17 साल से अधिक उम्र के युवाओं से 1.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1 अप्रैल, 2023 तक लगभग 41,000 आवेदन 18 वर्ष के युवाओं से प्राप्त हुए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राहुल सदस्यता जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे,सोनिया के साथ कांग्रेस सांसदों की बैठक में हुए शामिल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सावरकर विवाद को लेकर मतभेदों को दूर करने के लिए बुधवार को मुलाकात की। कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के बाद राउत ने एक ट्वीट में कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आज मुलाकात हुई। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सब कुछ ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है।

राहुल गांधी की टिप्पणी के विरोध में शिवसेना (यूबीटी) मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई।

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म।

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया।इससे पहले मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों में से एक मादा चीता की मौत हो गई थी । इस मादा चीता की किडनी संक्रमित थी। इस मादा चीता की आयु चार साल थी और इसे साशा नाम से पुकारा जाता था।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा अमृत काल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना!मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री श्री के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है।मैं प्रोजेक्ट चीता की पूरी टीम को भारत में चीतों को वापस लाने के उनके अथक प्रयासों और अतीत में की गई एक पारिस्थितिक गलती को सुधारने के उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी

जयपुर। जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। जस्टिस पंकज भंडारी और समीर जैन की खंडपीठ ने बुधवार को 4 आरोपियों को बरी कर दिया। इससे पहले पहले चारों आरोपियों को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी। इसके बाद चारों आरोपियों ने फांसी की सजा को खत्म करने की अपील भी थी। 48 दिनों से इस पूरे केस पर सुनवाई चल रही थी।

अजीत डोभाल की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक,SCO मीटिंग में शामिल हो सकते हैं पाक-चीन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को पाकिस्तान और चीन पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और एससीओ सदस्यों को एकतरफा सैन्य श्रेष्ठता की मांग नहीं करनी चाहिए। एनएसए की 18वीं एससीओ बैठक को संबोधित करते हुए, आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में और इसका वित्तपोषण अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। आतंकवाद का कोई भी कार्य, चाहे उसकी प्रेरणा कुछ भी हो, अनुचित है।

पुणे के भाजपा सांसद गिरीश बापट का निधन,पीएम मोदी ने जताया शोक

पुणे। भाजपा के बीमार सांसद गिरीश बापट का पुणे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। वह 72 वर्ष के थे और दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा एक मेडिकल बुलेटिन जारी किए जाने के कुछ ही समय बाद उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसमें उन्हें 'गंभीर रूप से बीमार' बताया गया था और जीवन-समर्थन प्रणाली पर रखा गया था।

शीर्ष भाजपा राज्य और केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य लोगों ने बापट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर

गुरुवार 30 मार्च को अजय देवगन साढ़े चार माह बाद एक बार फिर से दर्शकों के सामने हाजिर होने जा रहे हैं। इस बार भी वे दक्षिण की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाले हैं। भोला नामक इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने स्वयं ही किया है और मुख्य भूमिका में भी उन्होंने ही निभाई है। गौरतलब है कि यह फिल्म तमिल फिल्म कैथी का रीमेक है, जिसे लोकेश कनकराज ने निर्देशित किया था। वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने दक्षिण भारत में रिकॉर्ड कारोबार किया था। भोला फिल्म 3डी में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे नजर आएंगे।

भारत और अमेरिका में टॉप पर ट्रेंड कर रही चोर निकल के भागा

हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर यामी गौतम की थ्रिलर फिल्म चोर निकल के भाग प्रसारित हुई है। इस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों को फिल्म में यामी गौतम का अभिनय पसन्द आया है। साथ ही उन्होंने अभिनेता सनी कौशल की भी तारीफ की है। सनी कौशल ने इस फिल्म में गे्र शेड में नायक की भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि पिछले दो सालों से यामी गौतम की सभी फिल्मों का प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफार्म पर हो रहा है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित चोर निकल के भाग से पहले भी यामी गौतम की ए थ्रसडे, दसवीं और लॉस्ट का प्रदर्शन ओटीटी पर हुआ था। इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने भारी तादाद में पसन्द किया था। अब यामी अपनी हालिया रिलीज चोर निकल के भागा के लिए तारीफे हासिल कर रही हैं। इस फिल्म को देश से बाहर भी लोग पसंद कर रहे हैं और भारत और अमेरिका में टॉप पर ट्रेंड कर रही है।

रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' 20 अक्टूबर को होगी रिलीज

मुंबई। स्टार रवि तेजा की आगामी फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव', जिसमें अभिनेता अनुपम खेर भी हैं, 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। अनुपम ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए एक पोस्टर साझा किया।

कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "मेरी तेलुगू फिल्म हैसटैग टाइगर नागेश्वर राव 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज के लिए तैयार है।"

रवि तेजा की पहली पैन-इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' वामसी के निर्देशन में है।

मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा

सेंटियागो डेल एस्टेरो (अर्जेंटीना)। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी ने अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल दागा और अर्जेंटीना ने कुराकाओ को एकतरफा मैत्री मैच में 7-0 के बड़े अंतर से रौंद दिया।

मैसी ने पहले हाफ में हैट्रिक जमाई और विश्व चैंपियन ने मंगलवार रात पहले 35 मिनट में 5-0 की बढ़त बना ली। अर्जेंटीना ने आधे समय के बाद 86वीं रैंकिंग की टीम के खिलाफ दो गोल और दागे।

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना के कप्तान मैसी ने अपने देश के लिए 174 मैचों में 102 गोल दाग दिए हैं।

अर्जेंटीना ने मैच में शानदार शुरूआत की और मैसी ने अपना मार्कर को छकाते हुए बेहतरीन शॉट लगाकर पहला गोल दाग दिया।