ज़िला कलेक्टर राजस्थान दिवस कार्यक्रम को लेकर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : उषा शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 मार्च 2023, 6:04 PM (IST)

-राजस्थान दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की ज़िला कलक्टरों के साथ वीसी

जयपुर।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि सभी ज़िला कलेक्टर 30 मार्च को जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले राजस्थान दिवस कार्यक्रम को लेकर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव मंगलवार को सचिवालय में वीसी के जरिए राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं।

मुख्य सचिव ने राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन आयोजनाें में आमजन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव ने सफल आयोजन के लिए ब्लॉक स्तर पर एक आर.ए.एस. अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। समारोह में चिरंजीवी, पेंशन योजना, स्कूटी वितरण सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग को इस कार्यक्रम का नोडल विभाग बनाया गया है। बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल, सचिव मुख्यमंत्री गौरव गोयल एवं आरती डोगरा, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेन्सी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक पुरूषोतम शर्मा भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे