जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 मार्च 2023, 6:35 PM (IST)

सितारों के बच्चों का फिल्मों में आना लगातार जारी है। इनमें कपूर, नंदा, खान परिवार शामिल हैं। इस वर्ष इन सभी परिवारों के बच्चे एक साथ फिल्मों मेंं अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। सबसे पहले बात श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की जो इस वर्ष जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज से अपना फिल्म करियर शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के स्थान पर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होगी। जिन लोगों ने इस फिल्म के रश प्रिंट को देखा है उनका कहना है कि आने वाले समय में यह सभी सितारे सिने उद्योग के नामचीन सितारों में शामिल होंगे।

इन सितारों के अतिरिक्त हिन्दी सिनेमा के ख्यातनाम अभिनेता आमिर खान के बेटे भी जल्द ही अपना करियर फिल्मों में शुरू करने जा रहे हैं। आमिर के बेटे जुनैद खान को यशराज फिल्म्स अपनी अगली फिल्म महाराजा के जरिये लांच करने जा रहा है। यह फिल्म पूरी हो चुकी है और सम्भावना है कि इसे इस वर्ष के मध्य तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

महाराजा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 1862 के महाराजा लिबेल केस पर आधारित है। महाराज लिबेल केस ब्रिटिश भारत में बॉम्बे कोर्ट का मुकदमा था। इसमें कुछ धार्मिक नेताओं ने नानाभाई रुस्तमजी रैनीना और पत्रकार करसनदास मुलजी और उनके अखबार के खिलाफ केस किया था। इस अखबार ने खुलासा किया था कि, पुष्टिमार्ग के धार्मिक नेताओं ने महिला भक्तों का यौन शोषण किया है। जुनैद इस फिल्म में पत्रकार करसनदास मुजली के किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा, जुनैद के साथ इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडे और जयदीप अहलावत प्रमुख भूमिका में हैं।

वहीं अब जुनैद को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें एक और बड़ी फिल्म हाथ लगी है। यह तमिल की हिट फिल्म लव टुडे का हिंदी रीमेक होगा।

लव टुडे के रीमेक में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। मेकर्स ने इसके लिए खुशी को अप्रोच किया है। खुशी कपूर को इस फिल्म की कहानी पसंद आई और जो किरदार उन्हें ऑफर हुआ है, वो उन्हें काफी अच्छा लगा है।

गौरतलब है कि लव टुडे वर्ष 2022 में प्रदर्शित हुई थी। सिर्फ 5 करोड़ केे बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप रंगनाथन और इवाना नजर आए थे। इस फिल्म का हिंदी रीमेक फैंटम स्टूडियो द्वारा निर्मित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे