अवैध खनन के विरुद्ध अभियान : 60 प्रकरण दर्ज कर 64 को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 मार्च 2023, 5:23 PM (IST)

-51 ट्रैक्टर ट्रॉली, 13 ट्रक-डम्पर जप्त, 229 टन पत्थर और 431 टन बजरी बरामद

नागौर।
जिला पुलिस, डीएसटी, क्यूआरटी और आरएसी के अधिकारियों एवं पुलिस कार्मिकों की टीम ने शनिवार अल सुबह 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में गोपनीय तरीके से एक साथ 110 स्थानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई में 60 प्रकरण दर्ज कर 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 51 ट्रैक्टर ट्रॉली व 13 ट्रक और डम्पर सहित कुल 64 वाहन जप्त कर 229 टन अवैध पत्थर और 431 टन अवैध बजरी बरामद की गई है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया तथा आईजी अजमेर रेंज रुपिंदर सिंघ के निर्देश पर नागौर जिले में शनिवार सवेरे 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक अवैध खनन तथा परिवहन पर लगाम लगाने और सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए कुल 110 स्थानों पर कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई सुव्यवस्थित और गोपनीय तरीके से की गई, ताकि अपराधी एक दूसरे को सतर्क ना कर सके और सूचना लीक ना हो। अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियों की जानकारी व निगरानी कर आ सूचनाएं संकलित की गई। इसके बाद एएसपी राजेश मीणा, विमल सिंह तथा गणेश राम के निर्देशन में जिले के समस्त सीओ, एसएचओ समेत डीएसटी, क्यूआरटी और आरएसी के पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों की टीमों का गठन किया गया।
जिले की समस्त टीमों ने पूरे नागौर जिले में अलग-अलग कुल 110 स्थानों पर एक साथ सुबह 4:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यवाही कर कुल 60 प्रकरण दर्ज कर 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 51 ट्रैक्टर ट्रॉली और 13 ट्रक और डंपर जप्त कर 229 टन अवैध पत्थर और 431 टन अवैध बजरी जब्त की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे