खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2023, 6:40 PM (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले -मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता, मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं संसद के अंदर हूं या बाहर

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं हिंदुस्तान के लोकंत्र के लिए लड़ता रहूंगा । राहुल गांधी ने कहा कि मैं गांधी हूं, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है, मैं सावरकर नहीं हूं ।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा है।
राहुल गांधी ने कहा कि .मैंने संसद में सबूत दिए, अडानी और PM मोदी के रिश्ते के बारे में बोला। अडानी को नियमों में बदलाव करके एयरपोर्ट दिए गए, इस पर मैंने संसद में बात की है।
उन्होंने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता। अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं। मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उदयपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज करने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, केस वापस लेने की मांग

उदयपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर केस दर्ज करने के खिलाफ शनिवार को हिंदू संगठनों ने उदयपुर में प्रदर्शन किया। दरअसल दो दिन पहले उदयपुर में नवसंवत्सर पर हुई धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री के भाषण को भड़काऊ मानते हुए पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है। इससे खफा हिंदू संगठनों ने केस वापस लेने और कुंभलगढ़ में भगवा झंडा लगाने के आरोप में पकड़े गए पांच युवकों को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्री की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम भी लग गया।

पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात, बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मेट्रो लाइन जनता को समर्पित

बेंगलुरु। (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरम (केआर पुरम) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। 12 स्टेशनों वाली 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन रेलवे कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के कर्मचारियों और निर्माण मजदूरों के साथ सवारी की।

यह निर्माण शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में सहायक होगा।

छात्रों से बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो में खड़े रहे। इस दौरान बच्चे भी काफी एक्साइटिड नजर आएं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों के साथ बडगाम रेलवे स्टेशन से बारामूला रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से की यात्रा

श्रीनगर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2024 तक वंदे भारत ट्रेन होगी क्योंकि जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक इस साल के अंत तक खुल जाएगा। बारामूला जिले में एक आधिकारिक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के अलावा दो और गंतव्यों को जल्द ही रेलवे से जोड़ा जाएगा।

मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में रेल लिंक साल के अंत तक बेहतर हो जाएगा। टेलीफोन कनेक्टिविटी, डबल लाइन, सेब व्यापार, सीमेंट और फार्मास्युटिकल व्यापार और पार्सल सेवाओं को साल के अंत तक रेल लिंक के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।

आबकारी नीति मामला में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5अप्रैल तक के लिए टली

नई दिल्ली। यहां की एक अदालत ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति के मामले में है। मंगलवार को सिसोदिया ने ईडी के मामले में जमानत याचिका दायर की थी।

सिसोदिया के वकील ने कहा की उनको ईडी के जवाब की कॉपी अभी नहीं मिली है और उनको जवाब दाखिल करने के लिए अभी और समय चाहिए। वकील की इस दलील के बाद कोर्ट ने सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी। ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की हिरासत 5 अप्रैल को खत्म हो रही है।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने केरल के वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया।राहुल गांधी वायनाड से सांसद थे।

वही चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।

महाराष्ट् में भी संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ MVA(महा विकास अघाड़ी) विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया।

इराक में हवाई हमले में मारे गए आईएस के तीन आतंकी

बगदाद, । इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दियाला पुलिस के मेजर अला अल-सादी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इराकी युद्धक विमानों ने शुक्रवार को दियाला के उत्तरी हिस्से में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।

जेसन डेरुलो के साथ हैंगआउट करती दिखाई दी दिशा पटानी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'स्वल्ला' के हिटमेकर जेसन डेरुलो के साथ हैंगआउट करती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम वीडियो में दिशा बिना देखे ही बास्केटबॉल को बास्केट में फेंकने की कोशिश करती नजर आ रही हैं और सफल होने के बाद वह खुशी से उछल जाती हैं।

एक्ट्रेस ब्लैक टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को स्नीकर्स के साथ पूरा किया। वहीं जेसन ने ब्लैक वेस्ट और कैमो प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना।

RRR ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता: अजय देवगन

अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में व्यस्त हैं। भोला का निर्माण निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है। इस फिल्म में वे तब्बू के साथ मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। अजय ने इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया है। अजय देवगन अपनी फिल्म को विभिन्न शोज में प्रमोट कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वे कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में पहुँचे। बातचीत के दौरान, जब कपिल शर्मा ने RRR जीत के लिए अजय को बधाई दी, तो अभिनेता ने अपने जवाब पर कॉमेडियन-अभिनेता को अलग कर दिया।

RRR की जीत के लिए कपिल ने अजय को बधाई दी। RRR ने नातू नातु के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर जीता। RRR में अजय ने कैमियो रोल किया था। बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए, अजय ने दावा किया कि फिल्म ने उनकी वजह से ऑस्कर अर्जित किया। कपिल ने कहा, RRR के नातू नातू गाने को ऑस्कर मिला है, बहुत बहुत बधाई। आप भी उस फिल्म का हिस्सा रहे हैं।

मिसेज कोहली कहे जाने पर अनुष्का शर्मा ने दिया मजेदार रिएक्शन

मुंबई | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को एक इवेंट में जब पत्रकारों ने उन्हें 'मिसेज कोहली' कहा, तो उन्होंने इसपर मजेदार रिएक्शन दिया। एक सेलेब्रिटी पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अनुष्का ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रेड कार्पेट पर कदम रखते ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें 'मिसेज कोहली' कहना शुरू कर दिया और कैमरे की तरफ देखने के लिए चिल्लाने लगे।

यह सुनकर अनुष्का हंस पड़ी और यह कहते हुए सुनाई दी, आराम करो! तुम सब क्यों चिल्ला रहे हो? इंतजार करो! मेरे कान थक गए हैं। मैं कल से चिल्लाने से उबर नहीं पाई हूं।

फोटोग्राफर्स ने कहा कि वे उन्हें इवेंट्स में क्लिक करने से चूक गए, उन्होंने जवाब दिया 'मेरे कान बज रहे हैं।