भरतपुर संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में 5 हजार युवाओं को मिला रिकॉर्ड रोजगार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2023, 12:06 PM (IST)

भरतपुर। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर का शुक्रवार को समापन हो गया। बीकानेर एवं उदयपुर में भी लगे जॉब फेयर में लगभग एक तिहाही युवा ही उपस्थित हो पाए थे। जबकि भरतपुर के जॉब फेयर में लगभग 50 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत युवा रोजगार के लिए आए। यह जयपुर में लगे जॉब फेयर से भी अधिक है। जयपुर में जहॉ 55 हजार 224 युवाओं ने पंजीयन कराया। उनमें से 4 हजार 68 युवाओं को रोजगार मिला। वहीं भरतपुर में लगभग 50 हजार युवाओं द्वारा पंजीयन कराने पर लगभग 5 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। भरतपुर में मेगा जॉब फेयर के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2500 युवाओं को जॉब लेटर प्रदान किए थे।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि शिविर की सफलता के लिए संभागीय आयुक्त, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल एवं संभागीय जिलों के नेतृत्व में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, होटल, अस्पताल, औद्योगिक इकाईयों से सम्पर्क कर विद्यार्थियों का वृहद स्तर पर पंजीयन कराया गया। जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में एसीओ गौरव सालुखे एवं अजय मेनारिया ने विभिन्न कॉलेजों में कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद कर मेगा जॉब शिविर के लिए प्रेरित किया। शिविर में महिलाओं की सहभागिता की अभूतपूर्व रहीं। बीकानेर में जहां 1627 महिलाएं शिविर में आई थीं। वहीं भरतपुर में 2380 महिलाओं ने भाग लिया। मेगा जॉब फेयर के दौरान उदयपुर में 161 एवं बीकानेर में 167 महिलाओं को रोजगार मिला। भरतपुर में 220 महिलाओं से अधिक को रोजगार उपलब्ध हो सका।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में स्थानीय कंपनी द्वारा सर्वाधिक सालाना 6.5 लाख रूपए तक पैकेज उपलब्ध कराया। जॉब फेयर में 126 कम्पनियों ने भाग लिया और 70 कम्पनियों द्वारा लगभग 24 हजार जॉब प्रोफाइल ऑफर की गई। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब शिविर का आयोजन स्थानीय एवं पडोसी राज्यों के नियोजकों से सम्पर्क कर लगभग 134 कम्पनियों को ऑनलाइन पंजीकृत कराया गया। लगभग 25 हजार रिक्तियां पोर्टल पर पंजीकृत की गई। जॉब फेयर में लगभग 50 हजार युवाओं को पंजीकृत किया गया। इसमें 4649 महिलाएं शामिल हुई। जॉब फेयर में 24521 युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर में संभाग के युवाओं का सेना भर्ती में अधिक रूझान को देखते हुए भारतीय वायुसेना के जोधपुर केंद्र द्वारा एयरमैन भर्ती पर 5000 युवाओं को सामूहिक मार्गदर्शन देकर लाभांवित किया गया।
शिविर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रदर्शनी लगायी गई। जिसमें 797 युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराकर 27 नवीन मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया। शिविर में हैवल्स इण्डिया लि0 ने कांटीनेन्टल इंजन, आयशर इण्डिया, टीटागड़ वेगन, बॉरवेक्यू नेशन, पे-टीएम, दिगम्बर फाइनेंस जैसी बड़ी कम्पनियों ने भाग लिया। शिविर स्थल पर राज्य सरकार की समस्त फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गई। शिविर में औसत वेतन चयन 15 से 20 हजार रूपए मासिक रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे