आईआईएम-कोझीकोड ने टॉप बिजनेस स्कूलों में लगाई 100 पायदान की छलांग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2023, 10:57 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम। आईआईएम कोझीकोड (आईआईएम-के) ने अपनी तेजी से बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार संस्थान ने वैश्विक स्तर पर व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन में शीर्ष 251-300 संस्थानों में स्थान पाने के लिए 100 स्थानों की छलांग लगाई है। गौरतलब है कि 'क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट' अलग-अलग विषय क्षेत्रों में दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों को रैंक देता है। इसमें 1,594 संस्थानों के 54 विषयों को शामिल किया गया है।

आईआईएम-के को 2022 में विषयवार रैंकिंग के लिए 351-400 में रखा गया था।

संस्थान के 2022 में 58.3 से 2023 में 61.7 तक अपने समग्र स्कोरिंग में सुधार हुआ है।

रैंकिंग भाग लेने वाले संस्थानों के लिए पांच मापदंडों पर आधारित है। शैक्षणिक प्रतिष्ठा (60 प्रतिशत), नियोक्ता प्रतिष्ठा (20 प्रतिशत), साइटेशन प्रति पेपर (7.5 प्रतिशत), एच-इंडेक्स (प्रभाव और गुणवत्ता की गुणवत्ता) संस्थान के विद्वानों द्वारा प्रकाशित कार्य) (7.5 प्रतिशत) और अनुसंधान सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क (आईआरएन) (5 प्रतिशत)।

अकादमिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, नियोक्ता प्रतिष्ठा और एच-इंडेक्स ने इन विषयवार रैंकिंग में आईआईएमके ने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

विश्व स्तर पर आईआईएम-के अब मैड्रिड में ईएसआईसी, जापान में कोबे विश्वविद्यालय, शंघाई विश्वविद्यालय, बार्सिलोना विश्वविद्यालय, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय, कोलोन विश्वविद्यालय, शिकागो में इलिनोइस विश्वविद्यालय (यूआईसी), स्वीडन में उप्साला विश्वविद्यालय, वाशिंगटन राज्य विश्वविद्यालय के साथ खड़ा है।

उपलब्धि पर बात करते हुए आईआईएम-के के निदेशक प्रोफेसर देवाशीष चटर्जी ने कहा, रैंकिंग आईआईएमके की विविधता को बढ़ाने, नियोक्ता प्रतिष्ठा बढ़ाने, विचार नेतृत्व को बढ़ावा देने और हमारे छात्रों के लिए विशिष्ट करियर के परिणाम पेश करने की प्रतिबद्धता पर एक प्रतिबिंब है।

राष्ट्रीय स्तर पर आईआईएम कोझिकोड ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग के अनुसार भारत में प्रबंधन स्कूलों में लगातार शीर्ष 5 में स्थान प्राप्त किया है और अटल रैंकिंग में रैंक (नंबर 2) होने वाला एकमात्र आईआईएम होने का गौरव प्राप्त किया है।

1997 में अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के साथ शुरू हुआ आईआईएम-के आज उच्च विकास पथ पर है, जो प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रमों की पेशकश करता है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे