खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2023, 5:58 PM (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को द्विपक्षीय चर्चा की। किशिदा के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सोमवार सुबह भारत आने के बाद दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई। उन्होंने मोदी को हिरोशिमा में इस साल मई में होने वाले जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया।

वार्ता के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। इस बात पर जोर दिया कि यह एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार के दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत की। किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर किसान एक भी सड़कों पर आने की तैयारी कर रहे हैं।

किसानों ने ऐलान किया है कि 20 दिन बाद दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। किसान नेताओं ने कहा बिना आंदोलन के सरकार एमएसपी नहीं देगी।

गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। रामलीला मैदान में जारी महापंचायत से पहले किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के लिए कृषि भवन पहुंचा। इसमें दर्शन पाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, युद्धवीर सिंह सहित दूसरे नेता शामिल हैं।

शेयर बाज़ार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 888 अंक तक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का


मुंबई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। दोपहर एक बजे तक तक सेंसेक्स 888 अंकों से भी नीचे गिर गया है। निफ्टी भी 264 अंकों में गिरावट आई है।
सूत्रों के मुताबिक 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स 57 हजार 101 पर पहुंच गया। निफ्टी 1.54 फीसदी टूट कर 16 हजार 836 अंकों पर आ गया है। हालांकि कुछ देर बाद मामूली सुधार के साथ ये सेंसेक्स की गिरावट 728 अंकों पर आ गई।

रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट हुआ राज़ी

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति केस में राजधानी की एक अदालत ने सोमवार को सीबीआई वाले मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत तीन अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। अदालत ने 17 मार्च को इसी मामले में सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत 22 मार्च तक बढ़ा दी थी। सीबीआई द्वारा सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने भी उन्हें इसी मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने छह मार्च को सिसोदिया को सीबीआई मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो गई। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अभियुक्त गुलाम का मेंहदौरी स्थित आवास तोड़ा

बिहार के पटना में ईंट भट्ठे में दीवार गिरी, 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल

पटना। बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से काम कर रहे आठ मजदूर दब गए। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, दरवेशपुर गांव स्थित एक चिमनी ईंट भट्ठे में अन्य दिनों की भांति कुछ मजदूर एक कच्ची दीवार के सटे काम कर रहे थे।

इसी दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई और आठ मजदूर इसके नीचे दब गए। इनमे से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक महिला थीं।

ऐश्वर्या रजनीकांत के घर में हुई चोरी, नौकरों पर है शक

रजनीकांत की बड़ी बेटी, ऐश्वर्या रजनीकांत ने तेयनमपेट पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दावा किया गया है कि उनके चेन्नई स्थित घर से उनके लॉकर से सोने और हीरे के 60 आभूषण गायब हो गए हैं। कीमती सामान की कीमत 3.60 लाख रुपये है और उसने 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी के लिए उनका इस्तेमाल किया था। ज्ञातव्य है कि ऐश्वर्या रजनीकांत सिने इतिहास के ख्यातनाम अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं, जो स्वयं एक फिल्म निर्देशिका हैं।

रणबीर कपूर को मिली करियर की छठी 100 करोड़ी फिल्म, राजनीति को छोड़ा पीछे

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार इस वर्ष की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नेट कारोबार 103 करोड़ से ज्यादा का करने में सफलता प्राप्त की थी। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इसके साथ ही यह फिल्म स्टार रणबीर कपूर के करियर की छठी 100 करोड़ी फिल्म भी बन गई। यही नहीं, एक्टर ने इसके साथ ही उनकी पिछली हिट फिल्म राजनीति की कमाई के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की

मुंबई। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने यहां आईपीएल 2023 के आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम का अपना पहला आउटडोर सत्र था, जिसमें मैदान पर सत्रों के साथ-साथ मूल्यांकन भी शामिल था, सीजन से पहले खिलाड़ियों, कोचिंग टीम और सपोर्ट टीम ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया था।

सत्र का नेतृत्व मुख्य कोच मार्क बाउचर ने किया, जो मुंबई इंडियंस के साथ डेब्यू कर रहे थे, साथ में शेन बॉन्ड की कोचिंग टीम, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट, खिलाड़ियों को उनके पहले प्रशिक्षण में मार्गदर्शन और समर्थन दे रहे थे