खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 मार्च 2023, 7:55 PM (IST)

ब्राह्मण महापंचायत : आज जो एकता ब्राह्मणों ने दिखाई, इसे ऐसे ही हमेशा बनाए रखना : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

- ब्राह्मण महापंचायत में जुटे देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग

जयपुर।
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत में देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। ब्राह्मण पंचायत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत प्रदेश और देशभर से कई नेता शामिल हुए । विद्याधर नगर स्टेडियम में महापंचायत में भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था फैल गई और मंच के बाईं तरफ की रेलिंग टूट गई। भीड़ ने वीआईपी पांडाल में घुसने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दूसरा वनडे: भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

विशाखापत्तनम।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 53 रन पर पांच विकेट लेकर भारत को दूसरे वनडे में रविवार को 26 ओवर में मात्र 117 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 121 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को 4 पन्नों का भेजा जवाब

नई दिल्ली।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को जवाब भेज दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में यौन उत्पीड़न के संबंध में राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली पुलिस ने उनसे सवाल पूछे थे। सूत्रों ने कहा कि गांधी ने दिल्ली पुलिस को चार पन्नों का जवाब भेजा है जिसमें 10 बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।

अमृतपाल सिंह के 4 सहयोगियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा, सोमवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक

चंडीगढ़/ गुवाहाटी।
खालिस्तानी समर्थक और सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को सुरक्षा कारणों के चलते रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया। उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है। पंजाब पुलिस के एक एसपी रैंक के अधिकारी पुलिस अधीक्षक तेजबीर सिंह हुंदल ने गिरफ्तार किए गए चार लोगों को असम शिफ्ट करने के लिए टीम का नेतृत्व किया।

नड्डा की अपील, 'हर नुक्कड़ पर पीएम मोदी द्वारा लाए गए बदलावों के बारे में बताएं'

नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जे.पी. नड्डा ने रविवार को पार्टी की युवा शाखा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलावों के बारे में बताने के लिए हर नुक्कड़ पर जाने की अपील की। तमिलनाडु में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय युवा संसद को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, मोदी जी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे देश के कोने-कोने में जाएं और पीएम मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलावों के बारे में सभी को बताएं।

मप्र में कांग्रेस की सरकार देगी 500 रु में गैस सिलेंडर : कमल नाथ

नरसिंहपुर।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सौगातों और वादों की बरसात हो रही है। एक तरफ जहां भाजपा की सरकार हर वर्ग के कल्याण का दावा करते हुए योजनाएं शुरू कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता में आने पर सौगातें देने के वादे कर रही है। उसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है।

एक्शन मोड में उदयपुर पुलिस, 500 जवानों ने शहर से उठाए सवा सौ से अधिक बदमाश

उदयपुर।
उदयपुर पुलिस रविवार को एक्शन मोड में रही। पांच सौ जवानों ने पिछले 24 घंटों में शहर भर से सवा सौ से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से कई हार्डकोर अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से मिले दिशानिर्देशों के बाद शनिवार मध्यरात्रि को पुलिस के पांच सौ से अधिक जवानों ने शहर के सभी हार्डकोरी अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर तथा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया। रविवार अपरान्ह तक पुलिस ने शहर भर से सवा सौ से अधिक बदमाशों गिरफ्तार कर लिया।

राइट टू हेल्थ पर निजी अस्पतालों ने फिर खोला मोर्चा, सरकारी योजनाओं का बहिष्कार

जयपुर।
राजस्थान में पिछले काफी समय से चल रहे गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ बिल को लेकर एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है। निजी अस्पतालों ने बिल को वापस लेने के लिए मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के सभी निजी अस्पतालों में बिल के विरोध में रविवार को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है।

डीग जिला बनने से स्थानीय क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा : मंत्री विश्वेन्द्र सिंह

भरतपुर।
भरतपुर में डीग जिला बनने से डीग क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। रविवार को डीग कुम्हेर क्षेत्र के लोगों ने डीग ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने डीग जिला बनने की खुशी में डीग कुम्हेर विधायक एवं केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। डीग को जिला बनाने में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का अहम योगदान माना जा रहा है।

पारिवारिक न्यायालय को अस्थाई तौर पर महिला आयोग में तीन कमरे दिलाने के प्रयास करेंगेः रांका

जयपुर।
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से एडवोकेट पूनम चंद भंडारी ने आग्रह किया है कि पारिवारिक न्यायालय में दो जजों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए महिला आयोग से 3 कमरे अस्थाई तौर पर दिला दिए जाएं। ताकि न्यायालय का काम सुचारू रूप से चल सके।