खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 मार्च 2023, 5:38 PM (IST)

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल व उसके छह साथियों को पकड़ा,पंजाब में 19 मार्च तक नेटबंद

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल व उसके छह साथियों को पकड़ा लिया है। खबर अमृतपाल के गिरफ्तारी की भी आ रही है, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पंजाब पुलिस ने शनिवार को यह ऑपरेशन शुरू किया था। इनकी गिरफ्तारी जालंधर के मैहतपुर इलाके में होना बताया गया है। ये सभी लोग अमृतपाल के साथ मोगा की ओर जा रहे थे। पंजाब पुलिस के घेरा डालने के बाद अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से भाग निकला। पंजाब पुलिस की तकरीबन 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है मगर पुष्टि नहीं है। हालात की गंभीरता को देखते हुए

पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लाहौर में इमरान के घर में घुसी पुलिस,इमरान बोले -मुझे गिरफ्तार करने की साजिश

इस्लामाबाद। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में अपने जमान पार्क आवास पर चल रहे एक पुलिस कार्रवाई की निंदा की, जब वह इस्लामाबाद पहुंचे, जहां उन्हें तोशखाना मामले में कोर्ट में पेश होना है। पीटीआई नेता इस्लामाबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणाओं में कथित रूप से उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए दायर एक शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए पेश होने वाले हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्धघाटन किया।,मोदी ने मोटे अनाज पर डाक टिकट-सिक्का जारी किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यन हॉल में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कॉन्फ्रेंस का उद्धघाटन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 पर एक डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया।नरेंद्र मोदी ने श्री अन्न वैश्विक उत्कृष्ट शोध केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए पीएम मोदी ने कहा इस तरह के आयोजन न केवल ग्लोबल गुड के लिए जरूरी है बल्कि ग्लोबल गुड में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।

राष्ट्रपति मुर्मू छह दिवसीय दक्षिण यात्रा के तहत पहुंची कन्याकुमारी

चेन्नई। केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के छह दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को कन्याकुमारी पहुंचीं। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मंत्री मनो थंगराज, जिला कलेक्टर श्रीधर और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

महाराष्ट्र के ठाणे में 'लॉन्ग मार्च' के दौरान नासिक के किसान की मौत

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में रुके अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के नेतृत्व वाले 'लॉन्ग मार्च' का हिस्सा रहे नासिक के एक 58 वर्षीय किसान का निधन हो गया है।

नेताओं ने कहा कि मार्च गुरुवार (16 मार्च) को ठाणे रुका था और शुक्रवार देर रात किसान का यहां निधन हो गया।

मृतक की पहचान पुंडलिक अंबादास जाधव के रूप में हुई है, जो यहां अपने कैंप में आराम कर रहा था और उसने रात का खाना और दवाइयां ली थीं। इसके बाद, वह अचानक बीमार पड़ गया, उसने चक्कर आने, उल्टी की शिकायत हुई और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ओवैसी ने बिहार में बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए नीतीश कुमार को ठहराया जिम्मेदार

पटना। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बिहार में भाजपा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने शनिवार को बिहार के सीमांचाल के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार ने कहा कि एआईएमआईएम मुस्लिम समुदाय की पार्टी है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनकी क्षमता केवल कुर्मी और कुशवाहा तक ही सीमित है। बिहार में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ी

ऑस्कर जितने के बाद 'आरआरआर' स्टार राम चरण पहुंचे हैदराबाद फैंस ने किया भव्य स्वागत

हैदराबाद। साउथ एक्टर राम चरण का हैदराबाद पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया। ऑस्कर की महिमा का आनंद लेते हुए, आरआरआर एक्टर शनिवार को दोपहर 1 बजे एक विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर उतरे।
राम चरण, जो शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे, देर रात उनके फैंस द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

जैसे ही एक्टर एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्हें देख इंतजार कर रहे सैकड़ों फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने राम चरण पर फूल बरसाएं, वहीं एक्टर ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। कुछ फैंस बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें उन्होंने एक्टर को ग्लोबल स्टार बताया था।

अभिनेता रजनीकांत ने आज मुंबई में उद्धव ठाकरे से उनके आवास 'मातोश्री' में की मुलाकात।

RCB में माइकल ब्रेसवेल लेंगे विल जैक्स की जगह

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चोटिल विल जैक्स की जगह चुना है। जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे।

जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है।