अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी 2023 में पहुंचे डॉ. चिन्मय पण्ड्या

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 मार्च 2023, 09:30 AM (IST)

हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। दिनांक 17 मार्च 2023 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पण्ड्या दीन दयाल कामधेनु गौशाला समिति और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल हरिद्वार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी 2023 में पहुंचे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दीप प्रज्वलन और भारत माता, गौमाता का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री भैया जी जोशी जी, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, शंकर लाल जी, अभिजीत मित्र जी, विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


इस अवसर पर डॉक्टर पंड्या जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हजारों विद्यार्थियों और शहर के गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर वसुधैव कुटुंबकम् के भावों को प्रस्तुत किया।