बजरी की दरें कम करने और स्टेट हाइवे टोल फ्री करने की मांग को लेकर आरएलपी ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 मार्च 2023, 7:33 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बजरी माफियाओं की मनमर्जी पर लगाम लगाने, बजरी की दरों को कम करने और राज्य राजमार्गो को टोल फ्री करने की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन आहत है और वैध खनन की आड़ में बजरी की मनमाफिक दरें ली जा रही है। वही राज्य राजमार्गो पर टोल लेने से निर्धन और मध्यम वर्ग की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है।
आरएलपी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहाकि बजरी की मनमाफिक दरों से आमजन का घर बनाना तो दूर रिपेयरिंग करवाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। बजरी के वैध खनन की आड़ में जमकर अवैध वसूली हो रही है। ग्राहकों से 600 रूपए प्रति टन से अधिक राशि ली जा रही है। वहीं राज्य राजमार्गो पर टोल लेना भी अनुचित है।
बेनीवाल ने कहा कि वाहन खरीदते समय जब रोड़ टैक्स लिया जाता हैं तो टोल टैक्स की वसूली क्यों की जा रही है। उन्होंने कहाकि आरएलपी बजरी की दरों को कम करवाने और स्टेट हाइवे को टोल मुक्त करवाने की मांग को लेकर लगातार राजस्थान सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही है। समय रहते सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन राज्य में किया जाएगा। आज प्रदेश में कई स्थानों पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आरएलपी कार्यकर्ताओ में नोंकझोंक भी हुई।
विधानसभा में भी उठा मामलाः
शुक्रवार को लोकसभा के शून्यकाल में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने बजरी की दरों को कम करने और स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने की मांग को लेकर शून्यकाल में मुद्दा भी उठाया। विधायक ने कहा बजरी माफियाओं के आतंक से आज सब परेशान है और जनता के हित में सरकार को बजरी की दरें कम करनी चाहिए। साथ ही स्टेट हाइवे को भी टोल फ्री करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे