वचनों का घाव अनंत गुना ज्यादा खतरनाक होता है : कमलेश मुनि

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मार्च 2023, 7:27 PM (IST)

भीलवाड़ा। तलवार का घाव तो समय पर भर जाता है लेकिन वचनों का घाव उससे भी अनंत गुना ज्यादा खतरनाक होता है,जो आत्मा तक को छलनी छलनी कर देता है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने गुरूवार को सुवाणा कस्बे स्थित वद्र्वमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे में धर्मसभा को संबोधित करते कहा कि एक शब्द में महाभारत का युद्ध कितना विनाशकारी हुआ इतिहास साक्षी है,उन्होंने कहा कि वह सत्य भी असत्य है जिससे किसी का मन दुखता हो वह भी हिंसा की जननी है,मुनि कमलेश ने बताया कि वाणी में अमृत भी है,जहर भी है,खुद शीतल हो दूसरों को शीतल करे मधुर वाणी,राष्ट्रसंत ने बताया कि मधुर वाणी में अनंत शक्ति होती है,इससे बड़ा और कोई मंत्र नहीं काले नाग को भी अपने वश में कर लेती है,जैन संत ने बताया कि ज्ञानी बोलने के पहले सोचता है,अज्ञानी बोलने के बाद मात्र पश्चाताप शेष रह जाता है,धर्मसभा को संबोधित करते हुए महासती सुप्रभा ने कहा कि कभी कठोर,छेदनकारी,मर्मकारी,निश्चयकारी,कठोर भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे पूर्व दिनकर संदेश के प्रधान संपादक दिनेश कुमार संचेती ने दर्शन लाभ लेते हुए मुनि कमलेश के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की राष्ट्र संत कमलमुनि के मंदसौर चातुर्मास के उपलक्ष में नवकार गोल्ड कॉलोनी में पक्षी विहार बनकर तैयार हुआ है। कमलेश मुनि आदि ठाणा 02 का मेवाड़ सिंहनी राजस्थान प्रवर्तनी महासती यस कंवर जी म.सा. की जन्म जयंती आगामी 19 मार्च रविवार को है। जो कोटड़ी कस्बे स्थित जैन स्थानक में मनाने का तय किया है। उसके पश्चात मुनि संतो द्वारा नंदराय होते हुए बिगोद परसने का विचार है। कमल मुनि कमलेश ने बुधवार को सुवाणा कस्बे स्थित मातेश्वरी गौसेवा द्वारा संचालित गौशाला में पहुंचकर गायो को नवकार मंत्र का पाठ सुनाया। इस दौरान भक्तो ने गायो को गुड खिलाया। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष सुशील चपलोत,प्रकाश चपलोत,विनोद हिंगड,सुरेन्द्र चपलोत,मुकेश चपलोत,डेयरी अध्यक्ष दुर्गा लाल जाजुन्दा,शंभू सिंह खारीवाल,पिन्टू सुराणा,मुकेश वीरवाल जैन,रविन्द्र चपलोत,अशोक बाबेल सहित कई उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे