खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मार्च 2023, 5:57 PM (IST)

फडणवीस की पत्नी को 'रिश्वत और ब्लैकमेल' करने की कोशिश, 2 को हिरासत में लिया

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि उनकी बैंकर-गायिका पत्नी अमृता फडणवीस ने गुरुवार को एक पिता-पुत्री पर रिश्वत-ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ठाणे जिले के उल्हासनगर से दो व्यक्तियों- सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी पेशेवर डिजाइनर बेटी अनिक्षा को हिरासत में लिया।

उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (बी), और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। फडणवीस ने कहा कि उनकी पत्नी अमृता करीब डेढ़ साल से अनिक्षा के संपर्क में थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लगातार चौथे दिन हंगामे की भेंट चढ़ी लोक सभा और राजयसभा की कार्यवाही, सदन शुक्रवार सुबह तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद सत्र के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान चार दिनों से भाजपा लगातार राहुल गांधी से सदन में आकर माफी मांगने की मांग कर रही है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे। राहुल सदन की कार्यवाही शुरू होने से चंद मिनट पहले ही सदन पहुंचे और जैसे ही उन्होंने लोक सभा में प्रवेश किया , भाजपा सांसदों ने जोरदार शब्दों में माफी मांगने की मांग की।

2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा की कार्यवाही के संचालन के लिए जैसे ही पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी अध्यक्ष के आसन पर बैठे, नारेबाजी शुरू हो गई।

मनीष सिसोदिया पर CBI का नया केस,जासूसी मामले में दर्ज की FIR

नई दिल्ली, । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के फीडबैक यूनिट से संबंधित है। उनके और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 मार्च को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें एलजी कार्यालय से इस संबंध में शिकायत मिली है। इसके बाद प्राथमिक जांच दर्ज की गई।

पीई ने खुलासा किया कि फीडबैक यूनिट (एफबीयू) के निर्माण को 29 सितंबर, 2015 को एक कैबिनेट निर्णय द्वारा अनुमोदित किया गया था, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री की स्वीकृति के साथ 'टेबल्ड आइटम' के आधार पर लिया गया था। एफबीयू का जनादेश था जीएनसीटीडी के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न विभागों/स्वायत्त निकायों/संस्थाओं/संस्थाओं के कामकाज के बारे में प्रासंगिक जानकारी और कार्रवाई योग्य प्रतिक्रिया एकत्र करें और ट्रैप मामलों का संचालन करें।

के.कविता को ED ने अब 20 मार्च को बुलाया:नया समन जारी

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता, जो दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में शामिल नहीं हुई थीं, को जांच एजेंसी ने 20 मार्च को फिर से तलब किया है। गुरुवार को उनसे दूसरे दौर की पूछताछ होनी थी, जिसमें वह शामिल नहीं हुईं। अब, ईडी ने उन्हें 20 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए एक और समन भेजा है।

अपनी पहली उपस्थिति के दौरान, उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से हुआ, जिन्होंने दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व किया था, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

यूपी के संभल में आलू कोल्ड स्टोरेज की गिरी छत10-15 लोगों के फंसे होने संभावना

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी है। लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर प्रशासन उपस्थित है।

CM योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया पुलिसबल और विभिन्न विभागों के लोग यहां पर बचाव अभियान कर रहे हैं। 2 लोगों को बचाया गया है, अभी करीब 10-15 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है। हमने SDRF की टीम को यहां बुलवा लिया है और SDRF की एक टुकड़ी यहां पर आकर लोगों को बचाने की रणनीति बना रही है।

लैंड फॉर जॉब मामला में तेजस्वी यादव से 25 मार्च को होगी पूछताछ,CBI इस महीने नहीं करेगी गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चौथा समन जारी किया। उन्हें 25 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है।

तेजस्वी अब तक तीन समन टाल चुके हैं। इससे पहले उन्हें 4, 11 और 14 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया था। पिछली बार तेजस्वी पत्नी की तबीयत का हवाला देकर जांच में शामिल नहीं हुए थे।

जांच एजेंसी ने हाल ही में इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ की थी।

महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक : भाजपा ने कहा-नौटंकी, देवबंद ने बताया-इस्लाम के खिलाफ

नई दिल्ली। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर देशभर में बहस छिड़ गई है। महबूबा मंगलवार को पुंछ के नवग्रह मंदिर गईं थीं, वो पूरे मंदिर में घूमीं और शिवलिंग पर जल चढ़ाया। उन्होंने मंदिर में बनी यशपाल शर्मा की मूर्ति पर फूल चढ़ाए। भाजपा ने महबूबा के मंदिर में जाने को ड्रामा करार दिया है और देवबंद ने इसको इस्लाम के खिलाफ बताया है।

कोलंबिया की एक कोयला खदान में विस्फोट, 11 की मौत, 10 लापता

बोगोटा। कोलंबिया के कुंडिनमार्का में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बुधवार देर रात ट्विटर पर कहा, हम फंसे हुए लोगों को जीवित निकालने के लिए कुंडिनमार्का सरकार के साथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

कुंडिनमार्का के गवर्नर निकोलस गार्सिया बस्टोस ने सोशल मीडिया पर कहा, राष्ट्र, विभाग, नगर पालिका और राहत एजेंसियां अभी भी फंसे हुए दस खनिकों को बचाने के लिए काम कर रही हैं। उबेट अस्पताल नौ खनिकों का इलाज कर रहा है, जिनमें से छह को पहले ही छुट्टी दे दी गई है।

नाइट मैनेजर के साथ बनेगी लाइगर की खूबसूरती की जोड़ी

सिने गलियारों की हवाओं ने एक ताजा झोंका देते हुए बताया है कि हाल ही में द नाइट मैनेजर में नजर आदित्य राय कपूर और लाइगर में दिखाई दे चुकी खूबसूरत अनन्या पांडे इन दिनों डेट कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिसम्बर माह तक वे विवाह के बंधन में बंध जाएं। आदित्य कपूर और अनन्या पांडे दो स्टार किड्स थे लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसका उन्होंने दावा किया था। फिल्म आशिकी 2 से ध्यान खींचने वाले आदित्य अपने करियर में ब्रेक का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में आदित्य का नाम लाइगर एक्ट्रेस के साथ सुनने को मिल रहा है। दोनों कई सालों से डेट कर रहे हैं।

आदित्य-अनन्या पांडे एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। कहा जाता है कि यह जान-पहचान प्यार में बदल गई और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अनन्या और आदित्य की शादी की खबरों की इस वक्त बॉलीवुड में खूब चर्चा हो रही है। दोनों का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पठान: 20 देशों के सिनेमाघरों में पूरे किए 50 दिन, अजेय बढ़त जारी

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान का अजेय क्रम 50 दिनों के बाद भी जारी है। पिछले 50 दिनों से लगातार सिनेमाघरों में चल रही यह फिल्म अभी भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और 20 देशों के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। इस फिल्म ने महामारी से त्रस्त हिंदी फिल्म उद्योग में जीवन का एक नया संचार किया है, जिसने पिछले साल बैक-टू-बैक असफलता को देखा और इस वर्ष भी पठान के बाद और तू झूठी मैं मक्कार के बीच में प्रदर्शित हुई असफल फिल्मों देखा है। प्रशंसक विशेष रूप से शाहरुख को चार साल के अंतराल के बाद स्क्रीन पर वापस देखना चाहते थे। उनकी आखिरी आउटिंग जीरो (2018) थी। 25 जनवरी को पठान की रिलीज एक तरह का उत्सव था क्योंकि प्रशंसकों ने सुबह के टिकट बुक किए और पटाखे, पोस्टर, अनुकूलित टी-शर्ट और बहुत कुछ लेकर सिनेमाघरों में पहुंचे।