4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम सहित तीन महिलाएं गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मार्च 2023, 5:15 PM (IST)

-ट्रावेल्स बस में नीमच से हनुमानगढ़ ले जा रही थी अफीम

चित्तौड़गढ़।
गंगरार थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रावेल्स बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। मध्यप्रदेश निवासी गिरफ्तार महिलाएं नीमच से अफीम लेकर हनुमानगढ़ ले जा रही थी।
गुरुवार को एसएचओ गंगरार शिवलाल पु.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त करते एवं अवैध कार्य की चैकिंग व धरकपड़ हेतु थाने गंगरार टोल प्लाजा पहुंचे। भीलवाडा रोड की तरफ रोड की साईड जोजरो का खेडा के पास संगम ट्रावेल्स बस खडी नजर आई जो सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ जा रही थी। जिसे पुलिस द्वारा चैक किया गया तो बस में बैठी तीन महिलाएं अपने-अपने हाथों में हैंडबैग ले अपनी सीटो से उठकर बस से बाहर निकल जाने लगी। जिन्हे रोककर उनका नाम पता पूछा व तीनों के बैग में संदिग्ध वस्तु होने की शंका पर नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ज्योति खटीक के कब्जे से बैग में 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई के कब्जे से बैग में 1 किलो 500 ग्राम अफीम व मनोरमा बाई के कब्जे से बैग में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली। इस प्रकार तीनों महिलाओ के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के अल्हेड थाना मनासा जिला नीमच निवासी ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल पत्नी दिनेश चंदेल, हरसोल पुलिस थाना नारायणगढ जिला मंदसौर निवासी शांतिबाई चंदेल पत्नी दिनेश चंदेल खटीक व अहिल्या पुरा मनासा पुलिस थाना मनासा जिला नीमच निवासी मनोरमा बाई पत्नी मांगीलाल खटीक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओं द्वारा उक्त बस में बैठकर अवैध अफीम को नीमच से हनुमानगढ की तरफ लेकर जाना बताया है। उक्त अफीम के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे