हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही चौथे दिन भी हुई दिन भर के लिए स्थगित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मार्च 2023, 3:16 PM (IST)

#LokSabha नई दिल्ली। संसद सत्र के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान चार दिनों से भाजपा लगातार राहुल गांधी से सदन में आकर माफी मांगने की मांग कर रही है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे। राहुल सदन की कार्यवाही शुरू होने से चंद मिनट पहले ही सदन पहुंचे और जैसे ही उन्होंने लोक सभा में प्रवेश किया , भाजपा सांसदों ने जोरदार शब्दों में माफी मांगने की मांग की।

2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा की कार्यवाही के संचालन के लिए जैसे ही पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी अध्यक्ष के आसन पर बैठे, नारेबाजी शुरू हो गई।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद विरोध जताते हुए अपने-अपने मुहं पर काली पट्टी बांधकर वेल में आकर खड़े हो गए। नारेबाजी और हंगामे के बीच पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी ने सदन को चलाने की कोशिश की।

इस बीच बार-बार लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी राहुल गांधी की तरफ बार-बार ऊंगली दिखाकर आसन से कुछ कहने का प्रयास कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि राहुल गांधी सदन में कुछ बोलना चाहते थे लेकिन सदन में हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर पीठासीन सभापति ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक यानी दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले गुरुवार को ही सुबह 11 बजे भी सदन की कार्यवाही को हंगामे और नारेबाजी के कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे