छछरौली एसएचओ का ड्राइवर 10,500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 मार्च 2023, 11:04 PM (IST)

यमुना नगर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छछरौली थाना प्रभारी के ड्राइवर स्पेशल पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार को 10,500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संजीव कुमार ने 8 मार्च को पकड़ी गई जेसीबी को छोड़ने की एवज में रिश्वत की मांगी थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गांव नगला निवासी लकुमान भाटिया ने एसीबी में दी शिकायत में कहा था कि 8 मार्च की रात करीब 12 बजे कि छछरौली थाना प्रभारी का ड्राइवर संजीव थाना प्रभारी की गाड़ी में प्लांट पर आया था।
प्लांट से पकड़ी गई जेसीबी को छोडने की एवज में संजीव ने 1 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की। बाद में जेसीबी छोडने के लिए 30000 में सौदा तय हुआ और मौके पर ही 19500 रुपए संजीव को दे दिए। लेकिन बाद में भी आरोपी फोन काॅल कर शेष 10 हजार 500 रुपए की मांग करता रहा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी।
तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम नेआरोपी एसपीओ संजीव को अजय कुमार (निजी व्यक्ति) के माध्यम से 10500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना पंचकूला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे