चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में हरियाणा कृषि विकास मेला शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 मार्च 2023, 7:31 PM (IST)

चंडीगढ़। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 9 मार्च से 3 दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 शुरू हो गया। मेले में 10 मार्च को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्यातिथि होंगे। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे दिन 11 मार्च को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। जबकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सम्मानित अतिथि और डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और हांसी विधायक विनोद भयाना भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन 12 मार्च,2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव मनोज आहूजा मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग और रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्ति मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी उपस्थित रहेगी। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को मेले का मुख्य विषय सटीक खेती और फसल विविधीकरण, 11 मार्च को मिलेट एक सुपर फूड और प्राकृतिक खेती व 12 मार्च को कृषि नवाचार मुख्य विषय रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे