गेहूं-सरसों की आड़ में अफीम की खेती का खुलासा : 2049 किलोग्राम अफीम के हरे पौधे बरामद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 मार्च 2023, 7:11 PM (IST)

राजसमंद। देवगढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मियाला गांव में दबिश देकर गेहूं और सरसों की आड में अफीम की खेती किए जाने का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 2049 किलोग्राम डोडे लगे अफीम के पौधे जब्त किए हैं। खेत मालिक पुलिस की भनक पाते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसएचओ देवगढ़ दिलीप सिंह खंगारोत को मुखबिर से मिली सूचना पर एएसपी शिवलाल बैरवा व सीओ राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में टीम गठित कर मियाला गांव में दबिश दी गई। सिरोला की तरफ जाने वाली रोड से टीम खेत पर पहुंची।


खेत के चारों ओर 5 से 6 फिट पत्थर की ऊंची दीवार बना चारों तरफ कपड़ों की ओट लगाई गई थी। खेत मालिक शंभू सिंह पुत्र रूप सिंह तवर बिना लाइसेंस के गेहूं-सरसों की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था, जो पुलिस की भनक लगते ही फरार हो चुका था। मौके से पुलिस ने अफीम के 2049 किलो हरे पौधे जब्त कर आरोपी हरि सिंह एवं अन्य के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे