राजस्थान सरकार ने रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराया है, सब मिलकर भवन निर्माण करें : डॉ सुभाष गर्ग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मार्च 2023, 6:45 PM (IST)

भरतपुर। श्री अग्रवाल सेवा संस्थान रंजित नगर का होली मिलन समारोह संस्था अध्यक्ष एस पी जिंदल की अध्यक्षता में एवं डॉक्टर सुभाष गर्ग तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य अतिथ्य में मनाया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर एवं यूआईटी चेयरमैन आलोक रंजन रहे। सर्वप्रथम समारोह में अतिथियों एवं वरिष्ठ अग्रबंधु, संरक्षक राधेश्याम गोयल, बैजनाथ गोयल, दामोदर गर्ग, राजकुमार तिलकधारी, विष्णु दत्त जैन, हेमराज गोयल, संजीव गुप्ता, रितु गर्ग, विनीता गुप्ता ने भगवान श्री अग्रसेन महाराज की छवि स्वरूप तस्वीर के समक्ष माला व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर आरती कर शुभारंभ किया गया।
समारोह का संचालन संस्था महामंत्री मुकेश सिंघल ने किया।
समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष नवल गुप्ता, आर एस गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, राधा मोहन अग्रवाल, सतीश गुप्ता, विष्णु गोयल ने डॉ सुभाष गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू गर्ग का दुपट्टा, माला, साफा, दुशाला, चांदी मुकुट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि समाज की पहचान पूरे विश्व में भामाशाह के रूप में रही है एवं हमेशा जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए तैयार रहने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने समाज को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराया है। हम सब मिलकर इस इस भवन को शीघ्र ही निर्माण करें, इसमें हर संभव मदद करने को मैं अग्रणी हूं।
समारोह में विकास मित्तल, रवि जिंदल, विशेष सिंघल, देवेंद्र चामड़ ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन का माला, दुपट्टा पहना कर स्वागत किया कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भरतपुर वासियों की हर संभव मदद करने का प्रयत्न करता हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि भरतपुर के विकास में हर संभव मदद करूंगा उन्होंने समाज को होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सौभाग्य म्यूजिक ग्रुप की तरफ से ब्रज संस्कृति से सराबोर मयूर नृत्य, राधा कृष्ण रास चरकुला नृत्य, कालबेलिया नृत्य, मटका नृत्य एवं फूलों की होली के साथ रंगारंग कार्यक्रम लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर कुं भूमिका मित्तल पुत्री राजेश मित्तल एडवोकेट ने कैट परीक्षा में अखिल भारतीय महिला वर्ग एवं राजस्थान में प्रथम स्थान 99.99 अंक प्राप्त कर भरतपुर का ही नहीं अपितु इस संस्था का नाम रोशन करने पर यश अग्रवाल, हरिशंकर गोयल, सी ए नरेश गोयल, दिलीप गुप्ता, केशव देव गर्ग, अमित गर्ग ने दुपट्टा व मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य संजय गुप्ता ने जादुई करतब दिखाकर सभी को प्रफुल्लित किया। समापन पर कार्यकारिणी अध्यक्ष नवल गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भारत अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, पंकज बंसल, भूपेंद्र सराफ, जितेंद्र गोयल, उमेश अग्रवाल, नीरज गुप्ता, बृजेश मित्तल, राकेश सिंघल, राधारमण मित्तल, राजेंद्र सिंघल, लोकेश सिंघल, प्रमोद गोयल, डॉ सुरेश गर्ग, हिर्देश अग्रवाल, मुकेश गर्ग, प्रवीण बंसल, सतीश बाबू, एस पी गोयल, लतेश गोयल, सीमा मित्तल, हिमानी जिंदल, अर्चना अग्रवाल, शालिनी मित्तल, भूमिका अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, माया गुप्ता, पूजा अग्रवाल, अलका गर्ग, सुधा गुप्ता, सरोज गोयल, पूजा गुप्ता, बीना अग्रवाल, मीरा सिंघल एवं समस्त कार्यकारिणी एवं महिला मंडल व सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री व उनकी टीम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे