मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना का किया शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मार्च 2023, 4:38 PM (IST)

- शिवराज ने खुद एक बहना का भरा फॉर्म

भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर जंबूरी मैदान में महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना का शुभाारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से उतरकर महिलाओं पर फूलों से वर्षा की तो सभी महिलाएं भावुक हो उठी। इसके बाद शिवराज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


सीएम शिवराज ने रिमोट का बटन दबाकर लाड़ली बहना योजना और योजना के थीम सॉन्ग लांच किया। मालूम हो कि एमपी सरकार प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के रूप में हर माह की 10 तारीख को एक हजार रुपए देगी। यह राशि सीधी बहनों के खाते में डाली जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का ब्रोशर और एक लघु फिल्म का विमोचन किया।

सीएम शिवराज ने कहा कि आपको किसी तरह की दिक्कत न आए इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देश में मां और बेटियों को हमेशा सम्मान रहा है। हमारे यहां जितने देवी देवता हैं, उनमें सबसे पहले देवी का नाम लेना पड़ता है। हमारे यहां कई बार महिलाएं भेदभाव का शिकार हो जाती है। यह सब देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर हाेते हैं। हमने पहली बार कन्या विवाह योजना बनाई। कमलनाथ पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने हमारी योजनाएं बंद कर दी थी। शादी होने के बाद भी पैसे नहीं दिये।कमलनाथ सरकार ने इसके अलावा कई योजनाएं बंद कर दी थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे