नगर विधायक वाजिब अली बोले-मेवात में सरकार ने कई काम करवाए हैं, फिर भी कमियां बहुत हैं, धीरे-धीरे सुधार होगा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मार्च 2023, 1:24 PM (IST)

भ्ररतपुर। राजस्थान के पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भरतपुर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मौजूद नगर विधायक वाजिब अली मेवात क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया, लेकिन कमियां भी बताई। उन्होंने कहा कि मेवात में शिक्षा की कमी है, लेकिन यहां लोग जागरूक भी नहीं हैं।
विधायक वाजिव अली ने कहा-पहले कभी मेवात पर ध्यान नहीं दिया गया। हमारी सरकार में 27 स्कूल अपग्रेड हुए हैं, 5 करोड़ रुपए के कमरे बने हैं। कमियां सुधारने की कोशिश हुई है। उन्होंने कहा- यहां टीचर की कमी है हम स्वीकारते हैं इस बात को, लेकिन पूरी कोशिश की जा रही है, उनमें सुधार किया जाए।जादू की छड़ी किसी के पास नहीं है।
मेवात में शिक्षा और जागरूकता की कमी है, योजनाओं का लाभ लेने में जागरूकता भी अहम होती है, उसके लिए काम हुए हैं, स्कूल अपग्रेड हुए हैं। हम सब और कोशिश करेंगे कि योजनाएं आमजन तक पहुंचे, योजनाएं बहुत अच्छी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे