ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम और भाजपा नेता नड्डा की मुलाकात में क्या हुई चर्चा, यहां पढें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मार्च 2023, 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में 'भाजपा को जानो' अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। लिबरल पार्टी के सदस्य एबट ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा (1994-2019) के सदस्य के रूप में कार्य किया। वह 2013 से 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे।

नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, "भाजपा मुख्यालय में हमारे 'भाजपा को जानो' अभियान के एक हिस्से के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम एबट से आज मुलाकात हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने से लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए भाजपा के दृष्टिकोण और हम कैसे एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकते हैं, इस पर गहन चर्चा की।"

नड्डा ने पिछले साल अप्रैल में पार्टी के स्थापना दिवस पर लोगों को भाजपा से परिचित कराने के लिए यह पहल शुरू की थी।

'भाजपा को जानो' अभियान के माध्यम से पार्टी अपने सिद्धांतों और संचालन के तरीकों के बारे में जनता को शिक्षित करने के साथ-साथ कई देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करना चाहती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे