स्वयंसेवक आत्मनिर्भर बनकर सामाजिक कुरीतियों से लड़ेंः डॉ. कमल गुप्ता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 मार्च 2023, 6:24 PM (IST)

हिसार। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि स्वयंसेवकों को आत्मनिर्भर और अच्छा नागरिक बनकर समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लडना चाहिए। इसके लिए हम एकजुट होकर एक भारत, श्रेष्ठ व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धारण करें और उसी दिशा में व्यवहारिक रूप से काम करें। हम भाष, रूप, वेशभूषा, रहन-सहन आदि में अलग हो सकते हैं लेकिन सबसे पहले हम भारतीय हैं।
डॉ. कमल गुप्ता ने यह बात चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज हम सशक्त और शक्तिशाली हैं। कभी वो समय था जब हमारे देश पर अंग्रेजों ने 200 साल तक शासन कर अत्याचार किए और हमारी सभ्यता को नष्ट करने का काम किया। उस समय महारानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी जैसे वीर सपूतों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी सभ्यता को अपने प्राण न्यौछावर कर बचाया। इसलिए हमें छोटे-बड़े अवसरों पर ऐसे शहीदों को याद करना चाहिए।
इस शिविर में देश के 13 राज्यों जिनमें उड़ीसा, पंजाब, असम, सिक्किम, महाराष्ट्र, तेलंनगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलानाडू, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व हरियाणा राज्यों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इनके साथ 13 कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे। तमिलनाडू के कृष्णा, पश्चिम बंगाल के एसके शाहाबाज हुसैन और जम्मू-कश्मीर की फराहना मंजूर स्वयंसेवकों ने शिविर के अनुभवों को मुख्य अतिथि के सामने साझा किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे