गया में 14 मार्च से होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, कलश यात्रा निकाली

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 मार्च 2023, 1:46 PM (IST)

गया। आगामी 14 मार्च से 17 मार्च तक बांके बाजार के गायत्री मंदिर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार बांके बाजार के सौजन्य से 24 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन करने जा रहा है। बुधवार को इसी सिलसिले में भूमि पूजन के लिए कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गेरुआ वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लेकर जलभरी के लिए मंडावर नदी के तट पर पहुँचे।

मंडावर नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश में विधिवत जल भरा गया। इसके बाद श्रद्धालु प्रमुख मार्गों से होते हुए गायत्री मंदिर परिसर पहुँचे। गायत्री प्रज्ञा पीठ बांकेबाजार के पास भूमि पूजन किया गया। गायत्री शक्ति पीठ गया से आए राधेश्याम श्रीवास्तव, विश्वनाथ प्रसाद, गायत्री दीदी एवं शशि दीदी के आचार्यत्व में भूमि पूजन सम्पन्न किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गायत्री 24 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे