पुणे उपचुनाव : चिंचवाड़ में बीजेपी आगे तो कस्बापेठ में कांग्रेस को बढ़त

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 मार्च 2023, 12:14 PM (IST)

पुणे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अश्विनी एल जगताप चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस-महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर कस्बापेठ विधानसभा क्षेत्र में आगे है। 26 फरवरी को हुए उपचुनावों की मतगणना गुरुवार सुबह शुरू हुई।

सुबह 11 बजे तक, जगताप ने 35,950 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विट्ठल 'नाना' केट को 28,500 वोट प्राप्त हुए। चिंचवाड़ में शिवसेना (यूबीटी) के एक बागी निर्दलीय उम्मीदवार 11,500 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

इसी तरह, कस्बापेठ में कांग्रेस के धंगेकर अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी हेमंत रसाने से 45,700 वोटों के साथ बड़े अंतर से आगे चल रहे है, जिन्होंने सुबह 11 बजे तक 41,000 वोट हासिल किए।

दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में भाजपा के मौजूदा विधायकों मुक्ता जे तिलक (कसबापेट) और लक्ष्मण जे जगताप (चिंचवाड़) के निधन के बाद उपचुनाव कराने पड़े।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे