भूल भुलैया-3 का टीजर जारी, कार्तिक ने किया आश्चर्यचकित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 मार्च 2023, 10:07 AM (IST)

बीते महीने शहजादा के जरिये दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में नाकामयाब रहे निर्माता अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने प्रशंसकों को अचानक से अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया के 3रे भाग का टीजर जारी करके आश्चर्यचकित कर दिया। शहजादा की आलोचना झेल रहे कार्तिक आर्यन ने टीजर के साथ ही अपनी असफलता से दर्शकों व प्रशंसकों का ध्यान हटाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी भूल भुलैया का पहला भाग प्रदर्शित हुआ था। अक्षय कुमार, विद्या बालन की मुख्य भूमिकाओं से सजी इस फिल्म ने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करने में सफलता प्राप्त की थी। भूल भुलैया का निर्माण टी सीरीज ने ही किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद से इसके दूसरे भाग की माँग होने लगी थी। इसका दूसरा भाग वर्ष 2022 में प्रदर्शित हुआ। 15 साल बाद बने इसके सीक्वल ने भी दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त की।
अक्षय कुमार, विद्या बालन के अलावा फिल्म में अमीषा पटेल, और शाइनी आहूजा अहम किरदार में थे। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और असरानी की कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में मंजुलिका का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन को कई अवॉड्र्स मिले थे।

भूल भुलैया-3 का टीजर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए रिवील किया है, साथ ही टीजर रिवील कर अपने फैंस को सरप्राइज भी कर दिया है। फिल्म के टीजर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के किरदार रूह बाबा के साथ शुरू होती है। पिछली बार की तरह इस बार भी कार्तिक दर्शकों को डराते और हंसाते नजर आएंगे।

कार्तिक आर्यन के पोस्ट के मुताबिक, फिल्म दिवाली 2024 के आस-पास रिलीज होगी। भूल भुलैया- 3 का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं, जिन्होंने इसके दूसरे भाग को भी निर्देशित किया था। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है।

भूल भुलैया 2, 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। कोविड के बाद जहां कुछ बड़ी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में संघर्ष करती दिखाई दी थी, वहीं इस फिल्म ने कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। भूल भुलैया-2 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे