हरियाणा में 12 से 14 मार्च तक आरएसएस की वार्षिक बैठक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 मार्च 2023, 5:17 PM (IST)

पानीपत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की वार्षिक बैठक हरियाणा के पानीपत जिले में 12 से 14 मार्च तक होगी। बैठक में संगठन की पिछले वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और अगले वर्ष के लिए रणनीति और कार्य योजना भी तैयार की जाएगी। इसमें 'कार्यकर्ता निर्माण' और उनके प्रशिक्षण के साथ-साथ आरएसएस शिक्षा वर्ग (वार्षिक शिविर) की योजना और संगठन पर चर्चा होगी।

एबीपीएस शताब्दी वर्ष विस्तार योजना, देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेगा और महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करेगा। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सभी सह-कार्यवाह सभा में शामिल होंगे। बैठक में देश भर के सभी राज्यों के लगभग 1,400 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे