पुलिस पर पथराव-मारपीट करने वाले 6 बजरी माफिया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023, 8:21 PM (IST)

सवाई माधोपुर। गश्त पर निकली बौंली थाना पुलिस की टीम पर पथराव व पुलिसकर्मियों से मारपीट कर अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में थाना पुलिस की टीम ने दबिश देकर 6 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेसी रिमांड हासिल किया गया। घटना में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि आरोपी मनराज गुर्जर पुत्र हरिनारायण (29), राजेन्द्र गुर्जर पुत्र श्योजीराम (35), नाहरसिंह गुर्जर पुत्र रामानन्द (27), सुमेर गुर्जर पुत्र अमर सिंह (20) निवासी रवासा थाना बौंली, धनपाल गुर्जर पुत्र मंगलराम (37) निवासी गोल पोस्ट लाखनपुर थाना बौंली एवं हंसराज गुर्जर पुत्र जमना लाल (48) निवासी कराडी थाना बौंली को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अग्रवाला ने बताया कि 26 फरवरी को हेड कांस्टेबल योगेंद्र मय टीम के रात को गश्त पर निकले थे। रास्ते में मुखबिर से सूचना मिली कि गोलपुर बंधावला रोड पर अवैध बनास बजरी से भरे हुए 4-5 ट्रैक्टर-ट्रोलिया खड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस की टीम द्वारा तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर थाने लाया जा रहा था। रास्ते में रवासा गांव में पीछे से आई बोलेरो और गांव के ही 10-12 लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसमें कॉन्स्टेबल राजपाल के चोटे आई। आरोपी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए।
घटना के संबंध में रवासा, गोल व गोठड़ा गांव के मनराज गुर्जर, सुमेर गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, नाहर सिंह गुर्जर, रामभरोसे गुर्जर, रमेश गुर्जर, देव पाल गुर्जर, धनपाल गुर्जर व तीन चार अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ विजय कुमार सांखला के सुपरविजन एवं एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर इन 6 जनों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे