रिसोर्ट में आग लगने से 10 कमरे जलकर राख, लाखों का नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023, 4:37 PM (IST)

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार रात को एक रिसोर्ट में भीषण आग लग गई। आग लगने से रिसोर्ट के 10 कमरे जलकर राख हो गए। आग में एक कुक झुलस गया और साथ बनी झोपड़ी भी जल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दमकल विभाग बंजार के फायर इंचार्ज लेख राज ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 12 बज कर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर इंचार्ज लेखराज ने बताया कि रिसोट में 10 कमरे थे, जो जल कर राख हो गए। साथ ही एक झोपड़ी भी जलकर राख हो गई। रिसोर्ट के मालिक का नाम इकबाल कौर है। उन्होंने इसे मंडी में सरकाघाट तहसील के नैन गांव के रहने वाले सतपाल गुलेरिया को लीज पर दे रखा है।

उन्होंने बताया कि आग लगने से रिसोर्ट में काम करने वाले कुक ब्रम्हदत निवासी घियागी को हल्की चोटें आई, जिसे बंजार अस्पताल में उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। आग लगने के कारण रिसोर्ट में रखा सारा सामान कम्प्यूटर, सोफे, बेड, स्टोर, वाटर पंप कंबल, रजाई, क्रॉकरी सहित अन्य जरूरी सामान जल कर राख हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे