एमनेस्टी स्कीम-2023- 80 से 90 प्रतिशत तक होगी बकाया मांग राईट ऑफ: शिवेंद्र सक्सेना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023, 8:02 PM (IST)

-अतिरिक्त राज्य कर पदाधिकारी व टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक

कोटा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा के क्रम में एमनेस्टी स्कीम 2023 को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर कार्यालय में विभाग बकाया मांग में 80 से 90 प्रतिशत से छूट देकर व्यपारियो को भारी लाभ विभाग की ओर से दिया जा रहा है। स्कीम की लाभ एवं क्रियांविती के लिए अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर कार्यालय में विभाग एवं टैक्स बार एसोसिएशन के मध्य एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य आयुक्त राजस्थान रविकुमार सुरपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर, शंभू दयाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा वैट एवं अन्य करो के अंतर्गत बकाया एक लाख रुपए तक की किसी भी प्रकार की सिंगल मांग राशि को माफ किया गया है। इसके अतिरिक्त घोषणा पत्रों से संबंधित एक लाख रुपए से अधिक की बकाया मांग राशि पर कर का 10प्रतिशत जमा कराने पर ही शेष बकाया मांग राशि एवं सम्पूर्ण ब्याज राशि को माफ किया गया है। इसी क्रम में अन्य किसी भी प्रकार की मांग राशि पर कर का 20 प्रतिशत जमा कराने पर ही शेष बकाया मांग राशि एवं सम्पूर्ण ब्याज राशि को माफ किया गया है। व्यापारी गणों को इतनी अधिक छूट प्रदान करने वाली एमनेस्टी स्कीम इससे पहले कभी भी घोषित नहीं की गई। अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर, शंभू दयाल मीणा ने कहा कि यह व्यवहारी गणो के लिए स्वर्णिम मौका है कि वे बकाया मांग का एक छोटा सा हिस्सा जमा राजकोष करा कर देनदारी से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जल्दी से जल्दी इस एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठाएं। संगोष्ठी में विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त शिवेंद्र सक्सेना, मौजी राम मीणा, अनुपम शर्मा, उपायुक्त रतीश कुमार जैन, मयंक शर्मा, रेणुका वर्मा उपस्थित रहे। टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष बी सी जैन, राजकुमार विजय, यशवंत लोढा, रोहित पाटोदी, ओम बड़ोदिया, जम्मू कुमार जैन उपस्थित रहे। संगोष्ठी में कोटा संभाग में बकाया मांग 31 मार्च तक समाप्त करने का संकल्प लिया गया और व्यापारियो को स्कीम की जानकारी एवं लाभ के बारे मंे बताने के लिए सघन अभियान चलाकर 31 मार्च सम्पूर्ण बकाया को समाप्त करने के निर्देश भी अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर, शंभू दयाल मीणा ने दिए। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने स्कीम के फायदो के प्रचार-प्रसार मे विभाग का सहयोगी बनने की बात भी कही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे