राज्यसभा सांसद ने की गुजरात के डॉक्टर की आत्महत्या की निष्पक्ष जांच की मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023, 2:10 PM (IST)

वेरावल (गुजरात)। राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने गुजरात के डॉ. अतुल चुग आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। डॉ. चुग ने रविवार सुबह अपने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और देर शाम उनके बेटे ने शिकायत दर्ज कराई।

नाथवानी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "डॉ. अतुल चुग के आत्महत्या और सुसाइड नोट ने न केवल परिवार को दुख और त्रस्त किया है, बल्कि गहरा भय भी है। हम आशा करते हैं कि पुलिस परिवार के साथ विनम्रता से पेश आएगी और बिना किसी दबाव के सच्चाई सामने लाएगी।"

सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक एम.यू. मासी ने मीडिया को बताया, "हमें एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो नामों और वित्तीय लेनदेन का उल्लेख है, लेकिन हमें इसे वेरिफाई और एफएसएल टीम द्वारा प्रमाणित करना होगा, कि सुसाइड नोट स्वर्गीय डॉ. चुग द्वारा लिखा गया है।"

अधिकारी ने सुसाइड नोट में नाम लिए गए व्यक्तियों के बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे