खादी बोर्ड द्वारा एक माह का आवासीय प्रशिक्षण शुरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023, 1:56 PM (IST)

-खादी कपड़े पर कशीदाकारी का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

जोधपुर।
जोधपुर खादी बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-23 के अंतर्गत खादी कपड़े पर कशीदाकारी प्रशिक्षण के लिए ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र, निम्बा निम्बड़ी मण्डोर में सोमवार से आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम उत्तर की महापौर कुन्ती देवड़ा ने किया।
इस अवसर पर महापौर देवड़ा ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आर्थिक रूप से सम्बलन प्राप्त कर सकें। राजस्थान जेल विकास बोर्ड की सदस्या श्रीमती गीता बरवड़ ने महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस. पालीवाल ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को कार्य सीखने के पश्चात विभाग से संचालित की जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सहयोग देने का भरोसा दिलाया। संभाग अधिकारी मुकेश कल्ला ने कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला प्रभारी प्रेमचन्द राठौड़ ने संचालन किया। इस अवसर पर मणिकान्त कल्ला, अश्विनी गुप्ता आदि ने प्रशिक्षण के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे