पाकिस्तान में फिर से बढ़ सकती हैं पेट्रोल की कीमतें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023, 1:30 PM (IST)

इस्लामाबाद।अगले दो हफ्ते में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 20 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को बताया। तेल उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में हालिया बढ़ोतरी पेट्रोल की अंतरराष्ट्रीय कीमत यानी फ्री ऑन बोर्ड (एफओबी) आधार पर गणना पर आधारित थी।
द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने ईंधन की कीमतों की पिछले पखवाड़े की समीक्षा में पीकेआर 35 प्रति लीटर की भारी वृद्धि की थी। वर्तमान में, सरकार पीकेआर 50 प्रति लीटर पेट्रोलियम लेवी (पीएल) चार्ज कर रही है जबकि जनरल सेल्स टैक्स (जीएसटी) अभी तक नहीं लगाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल की कीमत में और वृद्धि हो सकती है, बशर्ते कि अगली समीक्षा में विदेशी एक्सचेंज रेट को समायोजित किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि एक्सचेंज रेट अधिक था, जो स्थानीय उपभोक्ताओं को किसी भी लाभ या पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी से वंचित कर देगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है, लेकिन डॉलर के मुकाबले पीकेआर की तेज गिरावट ने लाभ को कम कर घरेलू उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाया है।
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने यह भी कहा कि अगर सरकार एक्सचेंज रेट के हिसाब से 20 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर एडजस्ट करती है तो पेट्रोल की कीमत और भी बढ़ सकती है, जिससे कुल मिलाकर कीमत 40 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएगी।
दूसरी ओर, डीजल की कीमतों में विनिमय दर समायोजन के बिना एफओबी पर कोई वृद्धि नहीं दिखाई दे रही है। सूत्रों ने कहा कि अगर एक्सचेंज रेट को एडजस्ट किया जाता है तो अगली समीक्षा में डीजल की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे