पीएचईड़ी आमजन से जुड़ा विभाग होने से हमारी जिम्मेदारी अहम - डॉ. महेश जोशी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023, 5:15 PM (IST)

जयपुर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि आमजन से जुड़ा हुआ विभाग होने के कारण जलदाय विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है। इसलिए, पेयजल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के अभियंताओं एवं तकनीकी कर्मचारियों को सदैव तत्पर रहना चाहिए।



डॉ. जोशी ने कहा कि राजस्थान का जितना बड़ा भूभाग है उसके मुकाबले यहां पानी की उपलब्धता काफी कम है। इस उपलब्ध पानी को प्रदेश की जनता तक बेहतर प्रबंधन के साथ पहुंचाने की दिशा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियर्स व तकनीकी कर्मचारी संवेदनशीलता एवं सेवाभाव के साथ कार्य करें।

डॉ. जोशी मंगलवार को जल भवन में राजस्थान पीएचईड़ी तकनीकी कर्मचारी संघ की वार्षिक डायरी के विमोचन के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डायरी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, निर्णयों एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न सारगर्भित सूचनाओं के समावेश को अच्छा प्रयास बताया और कहा कि तकनीकी कर्मचारी संघ ने इस प्रकाशन के माध्यम से जलदाय विभाग के समस्त तकनीकी कर्मचारियों तक राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों को पहुंचाने का नैतिक दायित्व निभाया है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने जल जीवन मिशन में प्रतिदिन होने वाले जल कनेक्शन की संख्या 31 जनवरी को 8343 तक पहुंचने एवं जनवरी-फरवरी माह में औसत जल कनेक्शन 6 से 7 हजार के बीच प्रतिदिन होने पर सभी को बधाई देते हुए इसे उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

ओपीएस लागू करना कर्मचारी हित में अभूतपूर्व निर्णय

डॉ. जोशी ने पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के फैसले को कर्मचारियों के हित में अभूतपूर्व निर्णय बताया और कहा कि राजस्थान इसमें रोल मॉडल बना है क्योंकि यहां लागू होने के बाद कई अन्य राज्यों ने भी ओपीएस को फिर से अपनाया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है और अब कर्मचारी और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे।

कल के लिए बचाएं आज उपलब्ध जल


अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में पेयजल की जरूरतों को देखते हुए हमें आज उपलब्ध पानी को सहेजना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी डायरी के माध्यम से दिया गया जल बचाने का संदेश काफी प्रभावी है। साथ ही, डायरी में विभागीय योजनाओं, आदेशो-निर्देशों के साथ ही राज्य सरकार की कर्मचारी कल्याण से जुड़ी योजनाओं का बेहतर समावेश है। उन्होंने प्रदेशवासियों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने एवं जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन में जलदाय विभाग के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे