प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं अडानी को मिलते हैं कॉन्ट्रैक्ट : राहुल गांधी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023, 3:00 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल एक कॉपोर्रेट अडानी समूह का पक्ष ले रही है, 'जिसे विदेशी सहित सभी अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) मिलते हैं'। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कहा, पहले वे अडानी के विमान में यात्रा करते थे और अब अडानी मोदी जी के साथ उनके विमान में यात्रा करते हैं। पहले मामला गुजरात तक सीमित था और अब वह अंतरराष्ट्रीय हो गया है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया गए और एसबीआई ने जादुई तरीके से अडानी को 1 अरब डॉलर का ऋण दिया। प्रधानमंत्री बांग्लादेश जाते हैं और फिर देश का बिजली विकास बोर्ड अडानी के साथ 25 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करता है।

राहुल गांधी ने पूछा कि अडानी ने पिछले 20 सालों में बीजेपी को कितना पैसा दिया। राहुल ने आरोप लगाया कि 2022 में श्रीलंका बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने श्रीलंकाई संसदीय समिति को सूचित किया कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे द्वारा बताया गया था कि उन पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अडानी को पवन ऊर्जा परियोजना देने के लिए दबाव डाला गया था।

राहुल ने आगे कहा कि यह भारत की विदेश नीति नहीं है। यह अडानी के कारोबार के लिए नीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने उनसे पूछा कि 2014 से 2022 के बीच एक व्यक्ति अडानी की संपत्ति 8 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब डॉलर कैसे हो गई और प्रधानमंत्री के साथ उनका क्या रिश्ता है।

उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान हमने लोगों की आवाजें सुनीं और हमने भी अपनी आवाजें रखीं। हमने यात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से बात की। हमने युवाओं से उनकी नौकरी के बारे में पूछा, जिसमें कई लोगों ने कहा कि वे बेरोजगार हैं या उबर ड्राइवर हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने पीएम-बीमा योजना के तहत पैसा नहीं मिलने और उनकी जमीन छीने जाने की बात कही, तो वहीं आदिवासियों ने ट्राइबल बिल की बात की।

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि जब हमने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए पहली बार चलना शुरू किया, तो हम विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते थे और लोगों को उनकी समस्याओं के बारे में बताना चाहते थे। हालांकि, जैसे-जैसे हम आगे बढ़े, 500-600 किलोमीटर के बाद, एक बड़ा बदलाव आया। लोगों को उनकी समस्याओं का कारण बताने के बजाय, उन्होंने हमें अपनी समस्याओं के बारे में बताना शुरू कर दिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे