राइट टू हैल्थ विधेयक के विरोध में डॉक्टरों ने जयपुर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023, 4:49 PM (IST)

जयपुर। सरकार की ओर से लाए जा रहे राइट टू हैल्थ विधेयक को लेकर डॉक्टरों की स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने सोमवार को मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत के नाम जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन दिया।
इन डॉक्टरों का कहना है कि इस विधेयक का राज्य की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सेवाओं पर दीर्घकालीन विपरीत प्रभाव पड़ेगा। डॉक्टर और रोगी के आपसी संबंध खराब होंगे। इससे प्रदेश की जनता को नुकसान ही होगा। इसलिए इस विधेयक को विधानसभा में पारित नहीं कराया जाना चाहिए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के मीडिया चेयरमैन डा संजीव गुप्ता ने बताया कि यह विधेयक केवल सतही है। व्यवहारिक रूप में यह लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान नहीं करता। यह विधेयक दरअसल लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी देने के बजाय प्राइवेट अस्पतालों और क्लिनिक संचालकों को नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया है। इस पर प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टरों से राय-मशविरा तक नहीं किया गया। जबकि यह उन्हीं पर लागू होना है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बेहद कम शुल्क पर इलाज और जांच की सुविधाएं मिल रही हैं। इस योजना में जो कमी-खामियां हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए। प्राइवेट अस्पतालों के लिए सरकार सिंगल विंडो क्लियरेंस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मॉडल बनाए ताकि राज्य के नागरिकों को प्राइवेट अस्पताल बेहतर क्वालिटी की सेवाएं दे सकें। ज्ञापन देने वालों में डॉ. अनुराग शर्मा, डा. तरुण ओझा, डॉक्टर संजीव गुप्ता, डॉक्टर सर्वेश शरण जोशी, डॉक्टर सुनील गरसा एवं अन्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे