अजमेर के बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आईएमसी का निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023, 1:48 PM (IST)

अजमेर। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) टीम ने सोमवार को अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनएमसी की टीम अलग-अलग विभागाध्यक्ष से जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और नेशनल मेडिकल कमिशन, न्यू दिल्ली को सुपुर्द की जाएगी।


जेएलएल हॉस्पिटल के अधीक्षक नीरज गुप्ता ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम सोमवार को अजमेर पहुंची। टीम ने ब्रॉड और सुपर स्पेशलिस्ट विभागों में जाकर जानकारी हासिल की। विभागों में पीजी की सीट बढ़ाने के संदर्भ में इस दौरे को देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक के साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट में न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी सहित कई विभागों में टीम आई हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे