अडानी ग्रुप मामले में कांग्रेस का संसद से सड़क तक प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023, 1:40 PM (IST)

कोटा। कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतरे और छावनी चौराहे के पास नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इससे पहले कांग्रेस ने संसद में इसी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा किया था। कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। कांग्रेस इस मामले में जेपीसी गठन की मांग कर रही है।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छावनी चौराहा से एलआईसी ऑफिस तक रैली निकाली और आक्रोश जताया। इस दौरान कार्यकर्ता ,नेता व पदाधिकारियो ने एलआईसी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का भारी जाब्ता होने के कारण उनकी एक नही चल पाई।


इस दौरान तीन थानों के सीआई व डीएसपी सहित पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। कांग्रेसी नेताओं का कहना है की अडानी ग्रुप को दीवालिया घोषित कर केंद्र सरकार आम जनता का पैसा लूटना चाहती है।


इस मामले में सीबीआई व जेपीसी से जांच करवाई जानी चाहिए। यदि जल्दी इस मामले में जांच शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस की ओर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे