डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर बनने से कनेक्टविटी और बेहतर होगी: अनिल विज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023, 08:03 AM (IST)

अंबाला। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अलग से डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर बनने से कनेक्टविटी और बेहतर होगी। अंबाला में फ्रेट कॉरिडोर का भी हब बनना चाहिए क्योंकि अंबाला की कनेक्टविटी हर दिशा से है और कई राज्यों से अंबाला मार्ग जुड़ा हुआ है। विज ने अंबाला में डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जीटी रोड के ऊपर किए जा रहे रेलवे गार्डर लांचिंग कार्य का निरीक्षण किया। आधुनिक तकनीक से बिना जीटी रोड को ब्लॉक किए रोड के ऊपर डाले जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की और पूरी कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेलवे के साथ-साथ रोड नेटवर्क को मजबूती प्रदान की है। जहां नई सड़कें बनी हैं वहीं सड़कों को फोरलेन से सिक्स लेन भी बनाया गया है। विज ने कहा कि रेलवे लगातार तरक्की कर रहा है। ट्रेनों को रफ्तार मिलने से देश भी तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि रेलवे से उनका विशेष प्रेम है क्योंकि उनके पिता जी रेलवे में कार्यरत थे और उनका बचपन रेलवे कालोनी में ही बीता है।
बिना ब्रेक लंबी दूरी तक दौड़ेंगी मालगाड़ियांः
रेलवे अधिकारियों ने विज को बताया कि फ्रेट कॉरिडोर पर पहले मालगाड़ी 25 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती थी। अब 75 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। मालगाड़ियां बिना ब्रेक लगाए लंबी दूरी तक दौड़ेंगी तो समय की काफी बचत होगी। लुधियाना से सहारनपुर तक 175 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई है।
मालगाड़ियों के लिए कोलकाता से लुधियाना तक डाली जा रही लाइनः
उल्लेखनीय है कि डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के तहत मालगाड़ियों के लिए अलग गलियारा बनाया जा रहा है। कोलकाता से लुधियाना तक 1856 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जा रही है। सहारनपुर से लुधियाना तक 3 हजार करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही मालगाड़ियां नए ट्रैक पर चलेंगी। अंबाला में रेलवे लाइन अंबाला-सहारनपुर रेलमार्ग के साथ होती हुई शहीद स्मारक की ओर घूमेगी। फिर जीटी रोड और अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग के ऊपर से होती हुई यह लाइन रेल कालोनी से होती हुए आगे लुधियाना की ओर बनकर जाएगी।
इस अवसर पर डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक समन्वय पंकज गुप्ता, टाटा प्रोजेक्ट्स के मुख्य परियोजना प्रबंधक संजय सिंह, कपिल विज, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, शैली खन्ना, विपिन्न खन्ना, साहिल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे